August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

ग्वालियर की पूर्वी राय पहले ही प्रयास में सिविल जज बनीं; लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी पर फोकस करना ही सफलता की कुंजी

ग्वालियर।
ग्वालियर में मोतीझील निवासी प्रॉपर्टी डीलर विष्णु राय की पुत्री पूर्वी राय ने सिविल जज बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। उसने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा-2020 में शानदार सफलता हासिल की है। यह उसका पहला प्रयास था। बीती एक मई को घोषित रिजल्ट में 50वें नंबर पर अपना नाम देख पूर्वी और उसके परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। बीते रोज मध्य प्रदेश के मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्वी को उसके घर आकर बधाई दी। फिलहाल पूर्वी के घर में जश्न का माहौल है, और रिश्तेदार, संबंधी तथा कलचुरी समाजबंधु उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। 
शिवहरेवाणी से बातचीत में पूर्वी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को देना चाहेंगी, जिन्होंने उन्हें प्रेरित करने के साथ ही हर परिस्थिति में सहयोग भी किया। पूर्वी ने जीवाजी यूनीवर्सिटी से एलएलबी और एमिटी यूनीवर्सिटी (ग्वालियर) से एलएलएम किया। एलएलएम करने के कुछ दिनों बाद अगस्त 2020 में वेकेंसी निकलने पर उन्होंने आवेदन किया और परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। इसके लिए उन्होंने कोचिंग भी की। पूर्वी ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा कार्यक्रम में विलंब हुआ, लेकिन उन्होंने पढ़ाई पर फोकस बनाए रखा। भारतीय कानून की विभिन्न धाराओं का गहन अध्ययन किया, एक-एक प्रोविजन को बारीकी से समझा। परीक्षा और इंटरव्यू के बाद पूर्वी को अपने चयन पर भरोसा था जो बीती एक मई को जारी रिजल्ट में सही साबित हुआ। 
मोतीझील में पीएचई कालोनी निवासी पूर्वी राय कहती है कि सिविल जज बनना उसका सबसे बड़ा सपना था, और इसीलिए उसने इंटर के बाद ही एलएलबी में प्रवेश लिया, और फिर एलएलएम किया। पूर्वी के मुताबिक, लक्ष्य को पहले से निर्धारित कर पूरे ध्यान से तैयारी में जुट जाना ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की कुंजी है। पूर्वी की माताजी श्रीमती रेखा राय वैसे तो होममेकर हैं लेकिन बिटिया को उन्होंने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, उसकी पढ़ाई की जरूरतों को प्राथमिकता दी। बेटी की सफलता की सबसे ज्यादा खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है। पूर्वी का छोटा भाई शिवा राय भी बहन की सफलता से बहुत खुश और प्रेरित है। वह बीएससी फाइनल इयर का छात्र है। दादाजी श्री साधुराम राय और दादाजी श्री रामप्यारी राय को भी अपनी पौत्री पर गर्व है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन