August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

भाजपा ने मालती राय को इसलिए बनाया भोपाल का महापौर प्रत्याशी; जानिये कौन हैं मालती राय; घर-परिवार और राजनीतिक सफर

भोपाल।
मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने काफी विचार-विमर्श के बाद श्रीमती मालती राय को  भोपाल नगर निगम के महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को भाजपा ने आधिकारिक रूप से मालती राय के नाम की घोषणा कर दी। भोपाल के कलचुरी समाज ने भाजपा की इस घोषणा का तहेदिल से स्वागत किया है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई ने भी इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रीमती मालती राय को शुभकामनाएं दी हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मालती राय पूर्व में अशोका गार्डन वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं। वह भोपाल में महिला मोर्चा समेत पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम कर चुकी हैं। वर्तमान में नरेला विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रभारी हैं। उन्हें प्रदेश के चिकित्साी शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की खास माना जाता है। माना जा रहा है कि विश्वास सारंग ने ही महापौर पद के लिए पार्टी के सामने मालती राय के नाम का सुझाव रखा था। और, समहति नहीं बनने पर सारंग ने ही मालती राय के लिए शिवराज सिंह चौहान से बात की। इसके बाद कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और विश्वास सारंग तीनों विधायकों ने राय को जिताने का भरोसा दिलाया। तब जाकर उनका टिकट फाइनल हुआ है। 
भोपाल में पुष्पानगर निवासी श्रीमती मालती राय प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री मुन्नालाल राय एडवोकेट की धर्मपत्नी हैं। पोस्ट ग्रेजुएट श्रीमती मालती राय का मायका बीना का है। उनके पति एडवोकेट मुन्नालाल राय भी भाजपा से जुड़े हुए हैं। वहीं, मालती राय की देवरानी श्रीमती कल्पना राय पत्नी श्री पप्पू राय (राय ट्रेवल्स) वर्तमान मे अशोका गार्डन वार्ड से पार्षद हैं। श्रीमती मालती राय के पुत्र श्री सोनू राय भोपाल में ही राजीव गांधी विश्वविद्यालय में प्रवक्ता हैं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे)

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण