आगरा।
जाने-माने शिक्षाविद् स्व. प्रो. श्यामबाबू शिवहरे द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान ‘श्री सुखलाल शिवहरे मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल’ की अब तीसरी यूनिट भी शुरू हो गई है। आगरा में सदरभट्टी चौराहा के निकट दर्जीपाड़ा स्थित तीसरी यूनिट का शुभारंभ मंगलवार 28 जून को हवन-पूजन के साथ किया गया।

600 से अधिक छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले भवन में शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रशांत शिवहरे (मोनू) एवं प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति शिवहरे ने परिवार के साथ पितृ-पूजा एवं हवन-पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रशांत शिवहरे ने अपने अग्रज श्री अमित शिवहरे (बॉबी) के साथ शिक्षण संस्था के प्रणेता बाबा स्व. श्री सुखलाल शिवहरे एवं दादी स्व. श्रीमती केसर देवी और शिक्षण संस्था के संस्थापक पिता स्व. प्रो. श्यामबाबू शिवहरे एवं माताजी श्रीमती आशादेवी शिवहरे तथा संस्थान की नवोन्मेषक स्व. श्रीमती उमा शिवहरे के चित्रों पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात श्री प्रशांत शिवहरे एवं श्रीमती ज्योति शिवहरे के साथ उनके दोनों पुत्रों श्री दीपांशु शिवहरे एवं हिमांशु शिवहरे ने हवन-पूजन संपन्न कराया। इस दौरान परिवारीजनों के साथ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती यास्मीन परवीन समेत समस्त स्टाफ तथा पेरेंट्स उपस्थित रहे। लंच के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
.jpg)
आपको बता दें कि स्व. प्रो. श्यामबाबू शिवहरे ने लगभग 64 वर्ष पूर्व 1958 में धाकरान चौराहा पर श्री सुखलाल मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल की स्थापना के साथ इस शिक्षण संस्था की शुरूआत की थी। संस्थान ने नाई की मंडी क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में व्यापक कार्य किया और वर्ष दर वर्ष अपनी प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि की। इस स्कूल से पढ़े कई बच्चे आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वर्ष 2000 में इस संस्था की दूसरी यूनिट केदानगर स्थित अशोक विहार में शुरू की गई।
निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता ने बताया कि तीसरी यूनिट का पूरा भवन वाई-फाई सुविधा से युक्त किया गया है। साथ ही अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब भी तैयार की गई है। समस्त स्टाफ बच्चों को अत्याधुनिक साधनों से शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
advt









Leave feedback about this