इंदौर।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में दिग्विजय पाटिल और रजनीकांत की ‘शिवाजीः द बॉस’ में आदिशेषन का किरदार निभाने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता सुमन तलवार अब कलचुरी समाज के राष्ट्रीय संगठन ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ से जुड़कर सामाजिक क्षेत्र में बाकायदा सक्रिय हो गए हैं। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना चौकसे ने उन्हं संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
बता दें कि सुमन तलवार अब तक कलचुरी कलार समाज के सामाजिक कार्यक्रमों में बतौर अतिथि शिरकत तो करते रहे हैं लेकिन पहली बार किसी सामाजिक संगठन के साथ औपचारिक रूप से जुड़े हैं। उनकी नियुक्ति पर संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ संयोजक श्री दीपक जायसवाल (नागपुर), श्री राजेंद्र प्रसाद (नेपाल), श्री राजेंद्र प्रसाद (भूटान), श्री राजेंद्र प्रसाद (कोलकाता), श्री किशनचंद जायसवाल (गाजियाबाद), राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु शिवहरे (झांसी), राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सोम साहू (शिवहरेवाणी, आगरा), प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय (सीहोर), पंकज चौकसे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर राय (नरसिंहपुर), महासचिव श्री जुगलकिशोर राय, श्रीमती सुनीता सुवालका (उदयपुरः, रजनीश सुवालका (भीलवाड़ा), श्रीमती स्मृति मेवाड़ा (उदयपुर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती राजश्री कुमार (दिल्ली), प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती मनीषा राय (नरसिंहपुर), बिहार प्रदेश महिला इकाई संयोजक एड.इंदिरा कुमारी, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुशील शिवहरे (छतरपुर), श्री भागवत जायसवाल, श्री डा विशाल राय, श्री सुभाष राय, श्री यतेंद्र चौकसे ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती श्रीमती अर्चना चौकसे का आभार माना है एवं अपेक्षा की है कि श्री सुमन तलवार महासंघ के उद्देश्यों एवम कार्यों को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।
बता दें कि सुमन तलवार इन दिनों भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन पर आधारित फिल्म और धारावाहिक में भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का किरदार निभा रहे हैं। सवा दो घंटे की इस फिल्म और 200 एपीसोड के धारावाहिक का निर्माण एवं निर्देशन मुकेश आर चौकसे कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने भोपाल के एलएनसीटी में बीती 28 अप्रैल को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया था। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने इसे अदभुत और यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि पहली बार वह इस तरह के सामाजिक आयोजन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इच्छा जताई थी कि इस तरह के कार्यक्रमों में दक्षिण भारतीय कलचुरी समाज को भी शामिल किया जाना चाहिए, इससे समाज में व्यापक एकता कायम होगी। अब देखना यह होगा कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ से जुड़ने के बाद सुमन तलवार इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को किस तरह अंजाम देंगे। उम्मीद है कि वह आगामी 5 अगस्त को सालासर (राजस्थान) में होने वाली महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेकर अपनी नई भूमिका का आगाज करेंगे।
जानिये कौन हैं सुमन तलवार
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सुमन तलवार एक बड़ा नाम है। उनका जन्म 28 अगस्त, 1959 को आंध्र प्रदेश के कलचुरी परिवार मे हुआ था। वह श्री सुशील चंदर और स्व. श्रीमती केसरी चंदर के इकलौते पुत्र थे। उनकी माताजी की मातृभाषा तुलु थी लेकिन वह तेलुगू, तमिल, कन्नड और हिंदी धाराप्रवाह बोल सकती थीं, और माताजी की तरह सुमन भी कई भाषाओं के जानकार हैं। सुमन का विवाह श्रीमती शिरिषा से हुआ है जो टॉलीवुड के जाने-माने पटकथा लेखक श्री डीवी नरसा राजु की पौत्री हैं। उनकी एक बेटी अकिलाजा प्रत्युषा है। यही नहीं, सुमन कराटे ने शोटोकन कराटे एसोसिएशन (जापान कराटे एसोसिएशन से सबद्ध) से ‘ब्लैक बेल्ड फर्स्ट डेन’ हासिल की है। वह आंघ्र प्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।.
Leave feedback about this