इंदौर।
सालासर में 4 व 5 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ सांगठनिक तौर पर और अधिक सशक्त नजर आएगा। भौगोलिक दृष्टि से भारत के लगभग सभी राज्यों में और पड़ोसी नेपाल, भूटान एवं बांग्लादेश जैसे देशों तक में संगठन का विस्तार करने के बाद महासंघ ने अब खेल, साहित्य, फिल्म, शिक्षा, कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सक्रिय स्वजातीय हस्तियों को भी जोड़ने का अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने हाल ही में साउथ के स्टार एक्टर सुमन तलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया था, अब फिल्म निर्देशक एवं एक्टर मुकेश आरके चौकसे को महासंघ की म.प्र. इकाई का सचिव बनाया है। फिल्म जगत की ये दोनों शख्सियतें सालासर में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी नजर आएंगी।
श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि संगठन ने देश के लगभग सभी उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में अपना विस्तार कर चुका है। अब खेल, कला, शिक्षा, कला और राजनीति में सक्रिय स्वजातीय लोगों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा, ऐसा होने पर महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर निर्विवादित रूप से कलचुरी समाज के प्रतिनिधि संगठन के तौर पर प्रतिष्ठापित तो होगी ही, साथ ही सालासर में प्रस्तुत होने वाले आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक उत्थान के प्रस्तावों का प्रभावी कार्यान्वयन भी सुगम हो सकेगा।
वहीं मुकेश आरके चौकसे ने मध्य प्रदेश इकाई का सचिव नियुक्त किए जाने पर श्रीमती अर्चना जायसवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए अपनी नए दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना चाहेंगे। निजी तौर पर उनका मानना है कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ समाज के लिए काम करने वालों का मजबूत संगठन है, और इसकी कार्यप्रणाली और संगठन ने उन्हें हमेशा से प्रभावित किया है। बता दें कि डाकू मलखान सिंह, टंटिया भील समेत कई फिल्मों का निर्माण कर चुके मुकेश आरके चौकसे इन दिनों भगवान सहस्त्रबाहु पर आधारित एक फिल्म और 200 एपीसोड्स का एक टीवी सीरियल बना रहे हैं। इस फिल्म में सुमन तलवार मुख्य भूमिका में हैं। खास बात यह है कि मुकेश आरके चौकसे पिछले तीस दशक से फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने 90 के दशक में भी भगवान सहस्त्रबाहुपर 13 एपीसोड के एक सीरियल का निर्माण किया था।
Leave feedback about this