November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सालासर बालाजी के अदभुत दर्शन से निहाल हुए कलचुरी; गौसेवा का पुण्यकार्य; 5 अगस्त को होगी कार्यकारिणी की बैठक

सालासर।
पवित्र सालासर नगरी में 5 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए देशभर से पदाधिकारी जुटने लगे हैं। आज 4 अगस्त की शाम महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं मौजूद पदाधिकारियों ने सालासर बालाजी महाराज के पावन दर्शन कर समाज की प्रगति, खुशहाली एवं कल्याण की प्रार्थना की। सभी ने सालासर की प्रसिद्ध गौशाला जाकर गौ-माता की सेवा का पुण्यकार्य भी किया। 

सालासर मंदिर से करीब 300 मीटर दूर जायसवाल सेवा सदन में आज सुबह से ही अतिथियों का आगमन शुरू हो गया था। अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था जायसवाल सेवा सदन के अलावा दो अन्य धर्मशालाओं में की गई है। सभी के नाश्ते, लंच और डिनर की व्यवस्था जायसवाल सेवा सदन में की गई है। ये सभी व्यवस्थाएं महासंघ के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक श्री दीपक जायसवाल (नागपुर) की ओर से की गई हैं जो जायसवाल सेवा सदन के निर्माणकर्ता एवं कर्ताधर्ता भी हैं। शाम तक देशभर से लगभग सौ पदाधिकारी एवं अतिथि आ चुके थे। शाम चार बजे सभी ने सामूहिक रूप से सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर परिसर में दाड़ी-मूछ वाले हनुमानजी की कृपा के अदभुत नजारों ने सभी का मन मोह लिया। सोने व चांदी से विनिर्मित मूर्तियों से सुसज्जित बालाजी दरबार की दीवारें इस मंदिर की मान्यता और शक्ति का बखान करती हैं। आधे घंटे के अद्भुत दर्शनों के सौभाग्य ने स्वजातीय बंधुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
मंदिर के दर्शन के पश्चात बारी थी सालासर की प्रसिद्ध गौशाला की। यह राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला के रूप में प्रसिद्ध है और गौसेवा की शानदार व्यवस्थाओं के लिए रिकार्ड बुक में इसका नाम भी दर्ज है। यहां गायों के खाने के लिए गेंहू की घास अत्याधुनिक तकनीक से उगाई जाती है। सभी ने अपनी हाथों से गायों की रसीली घास, सब्जियां और गुड़ खिलाया। गौशाला के प्रबंधक पं. रवि पुजारी ने सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। 
इस दौरान शिवचरण हांडा (जयपुर), मुकेश आरके चौकसे (इंदौर), विष्णु शिवहरे एडवोकेट (झांसी), रजनीश सुवालका (भीलवाड़ा), किशोर राय (नरसिंहपुर), राजेश राय (उज्जैन), कमलेंद्र जायसवाल (प्रयागराज), गोविंद जायसवाल (पटना), श्रीमती डौली मालवीय (भोपाल), श्रीमती रागिनी जायसवाल (बुरहानपुर), श्रीमती हेमा एवं श्री अमित राय (झांसी), ग्वालियर से सतीश जायसवाल, ओमप्रकाश राय एवं हुकुमचंद जायसवाल, दिल्ली से श्रीमती दीपा एवं कृष्णगोपाल शिवहरे, सरिका चौकसे (इंदौर) श्रीमती एवं श्री राजेश शिवहरे (अनूपनगर), पन्ना से भगवत जायसवाल, महादेव शिवहरे, मनीष शिवहरे एवं बारेलाल ओमरे और आगरा से शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू समेत कई लोग शामिल थे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video