ग्वालियर।
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने बीते रोज मोहना क्षेत्र में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें कुशल नेत्र चिकित्सकों ने सौ से अधिक लोगों की आंखों की जांच की। मरीजों को दवा और चश्मे भी निःशुल्क दिए गए। इस दौरान मोहना के नवनिर्वाचित स्वजातीय पार्षद राधेश्याम शिवहरे का सम्मान भी महिला मंडल ने किया।
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की संभाग अध्यक्ष श्रीमती संगीता शिवहरे ने बताया कि चिकित्सकों ने परीक्षण में जिन लोगों को मोतियाबिंद या अन्य ऐसा नेत्र-रोग पाया, जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता है, उनका निःशुल्क आपरेशन जल्द ही महिला मंडल की ओर कराया जाएगा। महिला मंडल की ओर से यह पहला निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर था, मंडल ने संकल्प जताया कि अब हर वर्ष उनकी ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में काफी भीड़ एकत्र हो गई थी और ऐसे में महिला मंडल की सदस्याओं ने व्यवस्थाओं को कुशलता से संभाला और शिविर का सुगम संचालन सुनिश्चित किया।
शिविर में कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की जिला अध्यक्ष आशा शिवहरे, महानगर अध्यक्ष गायत्री शिवहरे, ममता पवैया, पिंकी राय, हेमलता शिवहरे, ममता शिवहरे, पिंकी शिवहरे, अनुराधा शिवहरे, अनीता गुप्ता, राखी शिवहरे, रजनी शिवहरे का सक्रिय सहयोग रहा।
वुमन पॉवर
समाचार
ग्वालियरः कलचुरी महिलाओं ने मोहना में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर; जल्द होंगे निःशुल्क ऑपरेशन; पार्षद राधेश्याम शिवहरे का किया सम्मान
- by admin
- September 13, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this