November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नगालैंड में इतना बड़ा कलवार समाज! दीमापुर में कुलदेवताओं के पूजनोत्सव में उमड़ी भीड़ ने चौंकाया; पहली बार ऐसा भव्य आयोजन

दीमापुर।
देश के सुदूर पूरब में नगालैंड नाम का एक छोटा सा आदिवासी बहुत राज्य है , आपमें से कई लोगों का आश्चर्य हो सकता है कि कलवार समाज की एक बड़ी आबादी यहां रहती है, जिनमें ज्यादातर राजधानी दीमापुर में रहते हैं। यहां कलवार समाज का एक संगठन भी है ‘नगालैंड कलवार समाज’। बीती 10 सितंबर को दीमापुर में इस संगठन ने श्री बलभद्र एवं श्री सहस्रार्जुन पूजनोत्सव का आयोजन किया जिसमें दावा है कि तीन हजार से अधिक स्वजातीय बंधुओं ने भागीदारी की, नगालैंड में कलवार समाज का पहला इतना बड़ा आयोजन था।
पूरे देश में कलवार, कलाल, कलार समाज के बीच इस आयोजन की चर्चा है। बहुत से लोगों ने तो कल्पना भी नहीं की होगी कि नगालैंड में कलवार, कलाल, कलार समाज की इतनी अधिक संख्या हो सकती है। असम कलवार समाज के राममनोहर जायसवाल जो दीमापुर में हुए इस कार्यक्रम के प्रणेताओं में शामिल हैं, ने शिवहरेवाणी को बताया कि दीमापुर समेत पूरे नगालैंड में रहने वाले कलवार परिवारो में ज्यादातर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड से निकले हैं। ये सभी परिवार सालों पहले व्यापार के सिलसिले में यहां आए थे और यहीं के होकर रह गए। दीमापुर में रहने वाले अन्य समुदायों से इनके बहुत मधुर रिश्ते हैं।
दीमापुर में मिडलैंड स्थित लाइंस क्लब भवन में आयोजित समारोह में तीन हजार से अधिक समाजबंधुओं ने भाग लिया। इसे देखते हुए यदि नगालैंड में रहने वाले कलवार समाज की संख्या का अनुमान लगाया जाए तो स्वाभाविक तौर पर वह इससे काफी अधिक हो सकती है। खास बात यह है कि दीमापुर के जिलाधिकारी यानी जिला आयुक्त (डीसी) भी कलवार समाज से हैं जो मुख्य अतिथि की हैसियत से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डीसी सचिन जायसवाल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। 
पूजनोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद भगवान बलभद्र एवं सहस्रबाहु अर्जुन की विधिवत पूजा अर्चना की गई। अतिथियों के सम्मान के बाद स्वजातीय बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खास बात यह रही कि कलवार समाज के साथ ही जैन समाज, अग्रवाल समाज, पंजाबी समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, हिंदू सेवा समिति, ठाकुरवाड़ी समाज, भोजपुरी समाज, मैथली समाज, बिहारी समाज से जुड़े गणमान्य लोग भी इस सामरोह में उपस्थित रहे। बता दें कि दीमापुर कलवार समाज के अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी नगालैंड बिहारी समाज के भी अध्यक्ष हैं। 
कार्यक्रम से अभिभूत डीसी सचिन जायसवाल ने कहा कि उनके प्रदेश यूपी और जिले आजमगढ़ में कलवार समाज बहुत अधिक संख्या में है लेकिन उन्हें वहां भी ऐसा भव्य कार्यक्रम देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि नगालैंड कलवार समाज 2013 से समाजहित में सक्रिय है, लेकिन अभी काफी कुछ करने की जरूरत है।  समाज के युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग सेशन  भी किए जाने चाहिए, जिससे उन्हें भविष्य की राह मिल सके। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए आशा जताई कि नगालैंड कलवार समाज आगे भी ऐसे कार्यक्रम कर समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करेगा। 
कार्यक्रम में नगालैंड कलवार समाज के अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट लाल मोहन चौधरी, महासचिव सुमित जायसवाल, संयुक्त सचिव कृष्णा जायसवाल, मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी, प्रचार सचिव सत्यनारायण चौधरी, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सचिव रंजन जायसवाल, खेल सचिव कमलेश जायसवाल, सुरक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख उमेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के साथ ही कार्यकारी सदस्य रामजन्म प्रसाद, श्यामा प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, भोला गुप्ता, कालका प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, धर्मनाथ जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, शंकर चौधरी, जगदीश प्रसाद, आनंदी प्रसाद, अजय प्रसाद जायसवाल, उमाशंकर प्रसाद, प्रीतम जायसवाल, शंकर चौधरी, जगदीश प्रसाद, अजय प्रसाद जायसवाल, चंद्रशेखर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video