झांसी।
कोई समाज जब अपने मेधावी बच्चों का सम्मान करता है, तो दरअसल वह भावी पीढ़ी को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहा होता है। कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज, झांसी ने बीते रोज 30 स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का सम्मान कर एक संगठन के तौर पर समाज के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपनी अहम जिम्मेदारी अदा की।
.jpg)
.jpg)
2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर शिवाजीनगर स्थित शिव विवाह वाटिका में हुए इस ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ की खास बात यह रही कि मेधावी बच्चों के साथ उनकी कामयाबी में अहम भूमिका निभाने वाले उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। सम्मान से जहां बच्चे गदगद नजर आए, वहीं उपस्थित समाजबंधुओं ने हर नाम पर जोरदार तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। समारोह में विभिन्न बोर्डों की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 30 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों ने मेधावी बच्चों को माला और पटका पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
.jpg)
.jpg)
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कृष्ण मुरारी राय ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर तिलक-माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज, झांसी हर वर्ष मेधावी बच्चों का सम्मान कर कलचुरी समाज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रामकृपाल राय ने मेधावी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह शिक्षा के प्रति समाज में नई चेतना का विकास करते हैं, बच्चों को उनके बेहतर भविष्य की ओर प्रवृत्त करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज के जिलाध्यक्ष श्री ह्रदेश राय ने कहा कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष मेधावी बच्चों का सम्मान करती है, क्योंकि हम मानते हैं कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है, ये मेधावी बच्चे समाज के बेहतर भविष्य की गारंटी हैं।
इंटरमीडियेट के सम्मानित मेधावी बच्चे
प्रगति राय, श्रेया राय, पार्थ शिवहरे, महक राय, सारांश शिवहरे, आयुष राय, सरगम राय, निमेश राय, उन्नति राय, यशवर्धन राय, आयुषी राय, सृष्टि राय, वंश राय, मुस्कान महाजन, प्रियांशु रायहाईस्कूल के सम्मानित मेधावी बच्चे
गौरी राय, साक्षी राय, संस्कार राय, समर्थ राय, आदित्य शिवहरे, सोम राय, अभिनव राज राय, खुशबू राय, तनिष्का शिवहरे, अभि राय, यश राय, विनीत महाजन।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार महाजन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राधे राय, प्रेमकिशोर (बबलू) राय, रामकुमार महाजन, राहुल शिवहरे, एडवोकेट रामअवतार राय, मनोज राय, अमित राय, बृजकिशोर राय, राममिलन राय, अतुल राय, सुनील राय, शैलेंद्र राय, विशाल राय, प्रिंस राय, रामराजा शिवहरे, भारती राय, संध्या राय, संगीता राय, संतोष राय, राजेश राय, राकेश राय, अनिल राय, रज्जन बाबू राय, केशव शिवहरे, बसंतबाबू राय समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this