ग्वालियर।
आज के दौर में जहां शिक्षित युवा आमतौर पर नौकरी को प्राथमिकता देते हैं, वहीं कुछ बिरले युवा ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी की सहूलियतों के मुकाबले बिजनेस की चुनौतियों अधिक आकर्षित करती हैं। ऊंचे सपने देखने वाले ऐसे युवा अक्सर ऊंचा मुकाम भी हासिल करते हैं।
ग्वालियर के युवा अविष्कार गुप्ता (शिवहरे) भी इन्हीं चुनौती पसंद युवाओं में हैं, जिन्होंने बी.टेक (सिविल),एम.टेक (सिविल) करने के बाद शानदार जॉब करियर को छोड़ एक नए कंसेप्ट के साथ अपना बिजनेस शुरू किया है। इन्होंने हाल ही में मुरार क्षेत्र में ‘किलकारी’ नाम से एक स्टोर शुरू किया है जहां नवजात से लेकर दो साल तक के शिशु की जरूरत के सभी क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) के पद से रिटायर श्री शिवरंजन गुप्ता (शिवहरे) के पुत्र अविष्कार गुप्ता (शिवहरे) ने बताया कि किलकारी स्टोर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का शुरुआती चरण है, मंजिल अभी बहुत आगे है। हालांकि किलकारी स्टोर की अब तक की कामयाबी न केवल संतोषजनक है, बल्कि उन्हे इस लाइन मे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाली है। किलकारी स्टोर में बच्चो के गारमेंट्स, टॉवल्स, नैपकीन्स, हगीज, शूज, सेंडल-स्लीपर, सॉफ्ट टॉयज, मिल्क बॉटल, पॉटीशीट, झूला-पालना और इस तरह के तमाम सामान हैं, जिनकी जरूरत हर बच्चे को होती है।
मुरार में सी.पी कालोनी निवासी अविष्कार गुप्ता बताते हैं कि सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक और एमटेक करने के बाद उन्होंने रीयल एस्टेट की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर हाईप्रोफाइल जॉब की लेकिन मन में कहीं न कहीं अपना काम शुरू करने का सपना था जिसे साकार करने के का सफर किलकारी स्टोर से शुरु किया है।
अविष्कार अपने पिता श्री शिव रंजन गुप्ता को अपना आदर्श मानते हैं जो रेलवे से रिटायर होने के बाद अब सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी माताजी श्रीमती नीलम गुप्ता गृहणी हैं जबकि बड़ी बहन जयति गुप्ता एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी मुंबई में डाटा साइंटिस्ट हैं। श्री शिवरंजन गुप्ता मूलरूप से आगरा से ताल्लुक रखते हैं और आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी। वर्तमान में आगरा में उनके बड़े भाई स्व श्री सुभाष चंद्र गुप्ता ( एयरोड्रोम ऑफिसर खेरिया) की पत्नी श्रीमति शीला गुप्ता वायु बिहार में, श्री श्रीरंजन गुप्ता (रिटायर्ड बैंककर्मी) मारुति एस्टेट में और श्री हरी रंजन गुप्ता (रिटायर्ड रेल्वे) केदार नगर में रहते हैं।
Leave feedback about this