आगरा।
दीपोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सोलह कलाओं के स्वामी भगवान नागेश्वर श्रीकृष्ण के साक्षात स्वरूप गोवर्धन महाराज के प्रति आस्था के भाव भी कलात्मक अभिव्यक्ति से परिपूर्ण रहे..वह चाहे खूबसूरत रंगोलियां हो, गोबर से गोवर्धन महाराज की रंगभरी प्रतिकृति हो या फिर गीत-संगीत जैसे श्रेष्ठ कलाएं..हर कहीं गोवर्धन महाराज की कृपा के दर्शन हो रहे थे। रही सही कसर दीपमालाओं ने पूरी कर दी। कुल मिलाकर मंदिर की एक गोवर्धन पूजा में ही पंचोत्सव का संपूर्ण आनंद समाहित हो गया।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई एवं संजय शिवहरे समेत संपूर्ण कार्यसमिति एवं उपस्थित समाजबंधुओं ने गोवर्धन महाराज की सामूहिक पूजा-अर्चना की। समाजबंधुओं ने गोवर्धन महाराज के सात चक्कर लगाए। इस दौरान मंदिर परिसर गोवर्धन महाराज के जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान राधाकृष्ण महिला समिति की श्रीमती सोनिया शिवहरे, उर्मिला शिवहरे एवं संध्या शिवहरे अलग-अलग भजन प्रस्तुत किए जिसमें सभी महिलाओं ने संगत दी। इनमें अध्यक्ष पूनम गुप्ता, माया, रजनी, साधना, कमलेश, मीनू, हेमलता, रिंकी समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं। अंत में सभी ने अन्नकूट की स्वादिष्ट प्रसादी प्राप्त की।
इस दौरान मंदिर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष ऋषिरंजन शिवहरे, सचिव धीरज शिवहरे, वरिष्ठ सदस्य श्री रामगोपाल गुप्ता, श्री जगदीश गुप्ता, श्री राजेंद्र गुप्ता मास्टरसाहब का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान, राधाकृष्ण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता, विकास गुप्ता, अजय गुप्ता सीए, दाऊजी मंदिर समिति के धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), दाऊजी मंदिर समिति के सुशील शिवहरे बबलू (टीडीआई सिटी, ताजगंज), अमन शिवहरे ( पुत्र श्री किशन शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष दाऊजी मंदिर), गोपाल शिवहरे (आवास विकास, बोदला), अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजरेशन), रमन गुप्ता, हरिओम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश शिवहरे, सरजू गुप्ता (काकेभाई), रमन गुप्ता, सरजू गुप्ता समेत खासी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this