November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियरः राय महिलाओं ने सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर सजाई दीपमाला; बुजुर्ग महिलाओं का किया सम्मान

ग्वालियर।
ग्वालियर में प्रथम राय महिला मंडल ने राय कॉलोनी में चौपाल वाले हनुमान मंदिर में भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव दीपोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान भी किया गया। 

बता दें कि ग्वालियर के राय महिला मंडल अब दो भाग हो गया है। बीते 29 अक्टूबर को श्रीमती छाया राय के नेतृत्व में राय महिला मंडल के नाम से एक अन्य संगठन अस्तित्व में आया है। इसके बाद श्रीमती रेखा राय के नेतृत्व वाले पुराने संगठन को ‘प्रथम राय महिला मंडल’ दिया गया है। श्रीमती अंजना राय ने बताया कि राय कालोनी में चौपाल वाले हनुमान मंदिर में भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव प्रथम राय महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें भांडेर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता छोटे राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। महिलाओं में भगवान सहस्रबाहु के चित्र के समक्ष आकर्षक दीपमाला सजाई, और उनकी आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान समाज की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान भी किया गया। 

कार्यक्रम में सुषमा राय, मीना राय, रविता राय, चांदनी राय, आशा राय, भारती राय, प्रियंका राय, हेमलता राय, पूनम शिवहरे, राखी राय, काजल राय, संगीता राय, वंदना शिवहरे, साधना राय, आरती राय, वर्षा राय, प्रीति शिवहरे, पिंकी राय, कुंती राय, बबीता शिवहरे, इंदिरा राय समेत कई स्वजातीय महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष सुग्रीव राय, कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल जी,  मीडिया प्रभारी नरेंद्र राय, सचिव श्री भजनलाल राय, महेंद्र राय, हरिओम राय, वरिष्ठ समाजसेवी रघु राय, धर्मवीर राय, पवन राय, ओम प्रकाश राय, चरण सिंह राय, संतोष शिवहरे, रामनाथ राय, विष्णु राय, शेरू राय, दीनदयाल राय, सूरज राय, सीताराम राय, पप्पू राय, अरविंद राय, मनोज राय, अमर सिंह राय भी उपस्थित रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video