मुरैना।
मुरैना के शिवहरे महिला मंडल ने भगवान सहस्रबाहु जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। खुशहाली और प्रगति के प्रतीक हरे रंग के लिबास में शिवहरे महिलाओं ने जहां धर्म-अध्यात्म के साथ साज-सज्जा, रंगोली और नृत्य जैसी क्रियेटिव आर्ट्स में अपनी अभिरुचियों का प्रदर्शन किया, वहीं बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान कर पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्रबाहु की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। महिलाओं ने आकर्षक दीप-सज्जा से जन्मोत्सव को एक तरह से दीपोत्सव का रूप दिया। महिलाओं और बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई। मोनिका, नेहा और राधिका ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती आशा शिवहरे और एमपी बोर्ड की कॉमर्स टॉपर सुश्री खुश्बू शिवहरे को सम्मानित किया। बता दें कि सुश्री खुश्बू शिवहरे को हाल ही में आगरा में शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया था।
इस दौरान महिलाओं ने मां-बेटी नृत्य कंप्टीशन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने अपनी बेटियों के साथ नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। स्पर्धा में रीना और शिवानी की जोड़ी को विजेता चुना गया। रिचा और माहिका, हेमा और राधिका, ममता और मोनिका, प्रीती और परी, सुनीता और अंजलि, दीपा औऱ नेहा की ‘मां-बेटी जोड़ी’ ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान महिला मंडल ने 80 वर्ष से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने अन्नकूट की प्रसादी का आनंद लिया।
Leave feedback about this