प्रयागराज।
प्रयागराज में जायसवाल समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों का विवाह धूमधाम से हुआ। कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाला में 16 दिसंबर को हुए इस सामूहिक विवाह में देशभर से स्वजातीय समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की औऱ दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
प्रयागराज जायसवाल समाज के तत्वावधान में यह 13वां सामूहिक विवाह था। संगठन पिछले 15 वर्षों से स्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है। समारोह के संयोजक सीनियर एडवोकेट श्री टीएन जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस बार सामूहिक विवाह में 11 जोड़ों की शादी की गई। ये सभी जोड़े प्रयागराज और कौशांबी जिलों से हैं। आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को बर्तन-भाड़े के अलावा सोने की नथिया, चांदी की पायल, डबलबेड, शनील की सजाई, गददा, बड़ा कुकर, एलईडी और छट फुट की अलमारी समेत कई उपहार दिए गए।
सामूहिक विवाह समारोह कटघर चौराहा स्थित जायसवाल धर्मशाला में हुआ। 11 दूल्हों की बारात बैड-बाजों के साथ निकाली गई और नगर का भ्रमण करते हुए वापस धर्मशाला पर पहुंची, जहां आयोजकों ने बारात का स्वागत किया। विवाह के लिए अलग-अलग वेदियां बनाई गई थीं जहां वर और वधु पक्ष के लोगों की उपस्थिति में विवाह की रस्में हुईं। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अलावा अहमदाबाद से जायसवाल क्लब के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल की उपस्थिति खास रही। आयोजन की व्यवस्थाएं कमलेंद्र जायसवाल, सुधीर जायसवाल, पंकज जायसवाल, जूही जायसवाल आदि ने संभालीं।
Leave feedback about this