November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नागपुर में सामूहिक विवाह की तय हुई रूपरेखा, जिम्मेदारियां सौंपी; 31 जनवरी को 18 जोड़ों की शादी, मंच से परिचय देंगे युवक-युवतियां

नागपुर।
सतरंगी पहचान वाले नागपुर शहर में आगामी 31 जनवरी को कलचुरी समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। कलचुरी एकता सर्ववर्गी संघ महाराष्ट्र प्रदेश, नागपुर के तत्वावधान में यह सातवां आयोजन है जिसे प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल हर वर्ष अपनी स्वर्गीय माताजी ‘श्रीमती आशादेवी गोविंद प्रसाद जायसवाल’  की स्मृति में  कराते हैं। इस बार 18 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराया है। बीते रविवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समाजबंधुओं की एक वृहद बैठक हुई जिसमें सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं। 

नागपुर में तुलसीबाग रोड स्थित हर्ष लॉन में प्रमुख संरक्षक श्री दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कलवार, कलाल, कलार समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों समेत 175 से अधिक समाजबंधुओं ने भागीदारी की। कलचुरी एकता सर्ववर्गी संघ महाराष्ट्र प्रदेश नागपुर के अध्यक्ष राजन कटकवार ने सभी को नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत की। उन्होंने सभा को जानकारी दी कि यह  सातवां सामूहिक विवाह है, पिछले छह आयोजनों में कुल 164 जोड़ों का विवाह संस्था द्वारा कराया जा चुका है। इस बार 31 जनवरी को गोरेवाड़ा चौक में नामकापुर रिंग रोड स्थित निर्मला सेलिब्रेशन लॉन में होने वाले सामूहिक विवाह के लिए अब तक 18 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित जनों से सुझाव आमंत्रित किए जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी। सभी ने एकराय होकर कहा कि परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए जरूरी है कि युवक-युवती स्वयं मंच पर आकर अपना परिचय दें। आयोजन से जुड़े सभी लोग बच्चों के अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करें। यह भी तय किया गया कि इस बार परिचय पुस्तिका का प्रकाशन नहीं होगा, और युवक-युवतियों का परिचय मंच से ही दिया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री दीपक जायसवाल ने ‘सब कलार-एक कलार’ का नारा देते हुए समाजबंधुओं के बीच आपसी प्रेमभाव तथा रिश्तेदारी बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवक और युवतियां अपने स्वजातीय को जीवनसाथी के रूप में चुनकर समाज को सशक्त बना सकते हैं, इसीलिए उन्हें बेझिझक मंच पर आकर अपना परिचय देना चाहिए। हम सबका प्रयास उन्हें इसके लिए प्रेरित करने का होना चाहिए। श्री दामोधर दियेवार ने पिछले वर्ष कन्यादान भेंट में सम्मिलित संगठन एवं समाजबंधुओं की लिस्ट, भेंट वस्तु एवं राशि की जानकारी दी। करीब दो घंटे चली मीटिंग में सभी समाजबंधुओं और बहनों ने चर्चा में सक्रिय भाग लेकर मीटिंग को सफल बनाया। 
बैठक में जैन कलार संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेखर मादमने, अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा कलार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र डोहारे, अखिल भारतीय शिवहरे वैश्य समाज के अध्यक्ष किशोर शिवहरे, साव कलार समाज के डा. काकपुरे, कोसरे कलार समाज एवं सर्वभाषीय कलार समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष फाल्गुन उके, झरिया कलार समाज के सचिव रवि सारवे, जांगरे कलार समाज के डायाभाई मेहेरे, नरेंद्र वासकर, तेलुगु कलार समाज के प्रभाकर रामगोनीवार, अखंड जहरवाल कलार समाज के अध्यक्ष खिलेंद्र बिटले, दामोधर दियेवार, मोहन जायसवाल, महिला समिति अध्य़क्ष स्नेहा राय, कीर्ति जायसवाल, श्वेता जायसवाल, नलिनि कटकवार, वर्षा मुरलीधर गणोजे, जयप्रकाश सूर्यवंशी, किशोर मेहता, ज्योति मेहता, अंजली राय, संजय कटकवार, पायल-शिशिर कटकवार, कृष्णा उजवने, सुरेश बोरले, कांता बोरले, अनूप राय, शेखर राय, अमित जायसवाल, विशाल जायसवाल, मृदुला जायसवाल, अलका जायसवाल, सुनीता जायसवाल, ममता जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, रेखा-राजेंद्र राय, राजू जायसवाल प्रमुखता से उपस्थित रहे। सुरेश बोरेले ने आभार व्यक्त किया, जिसके बाद सभी ने सहभोज का आनंद लिया।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video