मुरैना।
मुरैना के शिवहरे महिला मंडल ने बेटी की शादी के लिए चिंतित एक परिवार की मुश्किलों को आसान कर दिया है। मंडल की महिलाओं ने अपनी ओर से शादी के लिए इतना सामान तो दे ही दिया, कि बिटिया सम्मान के साथ ससुराल जा पाएगी।
कहते हैं कि ‘अमीर क़ी बेटी पार्लंर मे ज़ितना दे आती हैं, उतनें मे गरीब क़ी बेटी अपनें ससुराल चली ज़ाती हैं।‘ यह अलग बात है कि गरीब के लिए कभी-कभी इतना इंतजाम कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसी ही मुश्किल थी एक शिवहरे परिवार की, जिसकी बिटिया की शादी की तारीख निकट आ गई थी। हालात कुछ ऐसे हो गए पैसों की इंतजाम नहीं हो पाया। माता-पिता चिंतित थे कि कैसे बिटिया की सम्मानपूर्वक विदाई करें। किसी तरह यह बात शिवहरे महिला मंडल की महिलाओं तक पहुंची तो उन्होंने स्वजातीय बिटिया की शादी में सहायता करने की ठान ली। शिवहरे महिला मंडल ने बिटिया और उसकी मां को बुलाकर उन्हें सोने की नथ, गैस का चूल्हा, मिक्सी, साड़ी, सुहाग का सामान शादी के उपहार के तौर पर प्रदान किया। मजे की बात यह है कि महिला मंडल की सदस्य मिक्सी खरीदने के लिए स्वजातीय बंधु की दुकान मधु इलेक्ट्रॉनिक्स गईं तो उन्होंने भी अपनी ओर से बिजली की प्रेस बिटिया को गिफ्ट की। महिला मंडल ने इसी शॉप पर बिटिया और उसकी मां को बुलाकर सारा सामान गिफ्ट किया और 2100 रुपये का लिफाफा भी भेंट किया।
इस पुण्यकार्य में महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता शिवहरे, सचिव अंजना शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष नीता शिवहरे, उपाध्यक्ष सुलेखा शिवहरे, छाया शिवहरे, आशा शिवहरे, किरण शिवहरे, रेखा शिवहरे, सुनीता शिवहरे, भारती शिवहरे, सारिका शिवहरे, गुड़िया शिवहरे और सभी मंडल सदस्यों की भागीदारी रही।
Leave feedback about this