टूंडला (फिरोजाबाद)।
फिरोजाबाद जिले के नगर टूंडला की बेटी दिशा गुप्ता (शिवहरे) ने मथुरा स्थित जीएलए यूनीवर्सिटी में एमबीए (फाइनेंशियल मार्केटिंग एंड बैंकिंग) पाठ्यक्रम में टॉप कर माता-पिता और परिवार का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रोज दीक्षांत समारोह में उन्हें सिल्वर मैडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
बता दें कि सुश्री दिशा वर्तमान में अमेरिकी कंपनी ‘क्लीयर वॉटर एनालिटिका’ के लिए आकर्षक पैकेज पर काम कर रही है औऱ एमबीए के फर्स्ट ईयर में ही उसका कैंपस सलेक्शन इस कंपनी के लिए हुआ था। सप्ताह में कुछ दिन नोएडा स्थित ऑफिस में तो कुछ दिन वर्क फ्रॉम होम करना होता है। एमबीए फाइनल में उसने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि ‘फाइनेंशियल मार्केटिंग एंड बैंकिंग’ ब्रांच में उसने टॉप किया है। इंटर्नशिप ‘जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड’ और ‘बांबे स्टॉक एक्सचेंज’ में की। दिशा ने बताया कि वह इनवेस्टमेंट बैंकिंग में अपना नाम करना चाहती है।
दिशा गुप्ता के पिता श्री संजय गुप्ता बिजनेसमैन हैं, टूंडला मेन मार्केट में ‘दुर्गा हार्डवेयर’ के नाम से उनकी दुकान है। संजय गुप्ता ने बेटी ने कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी को अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। आज के दौर में बेटों से कम नहीं होती हैं बेटियां। दिशा की मां रश्मि गुप्ता गृहणी हैं जिन्हें दिशा अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। दिशा कहती हैं कि मैं आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की प्रेरणा और आशीर्वाद से हूं। बता दें कि दिशा ने जयपुर स्थित वनस्थली विद्यापीठ से बीकॉम ऑनर्स किया है। इंटरमीडियेट तक की शिक्षा टूंडला स्थित टाइनी टॉट्स से प्राप्त की। ग्रेजुएशन के बाद उसने कैट परीक्षा के माध्यम से जीएलए में एडमिशन लिया था। दिशा की छोटी बहन भूमिका अभी 12वीं की छात्रा है औऱ बड़ी बहन की सफलता से प्रेरित है।
Leave feedback about this