मैहर (सतना)।
हरिद्वार में दो-फाड़ हुए भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के दोनों गुट (बसंतलाल साव एवं संजय जायसवाल) निकट भविष्य में एक हो सकते हैं। इसके संकेत भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (संजय जायसवाल) की हाल में हुई राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसके स्पष्ट संकेत सामने आए हैं। बैठक में संयुक्त महाधिवेशन कराने का प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा।
आपको बता दें कि हरिद्वार महाधिवेशन में हुए विवाद के बाद से संगठन के एकाउंड फंड फ्रीज हैं, और बिना फंड के कोई सामाजिक कार्य कर पाना दोनों ही संगठनों के लिए नामुमकिन हो रहा है। ऐसे में दोनों ही गुटों के लिए पुराने मतभेद भूलकर एकजुट होकर नई शुरुआत करना और निर्वाचन प्रक्रिया कराना जरूरी महसूस हो रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों गुटों के नेतृत्व के बीच इस दिशा में टेलीफोन बातचीत भी चल रही है। संजय जायसवाल गुट के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि बसंतलाल साव गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गुप्ता से उनकी टेलीफोन पर बातचीत हुई है और वह कहते हैं कि यदि दोनों गुटों का एकीकरण नहीं हुआ तो भी वे एक-दूसरे के नजदीक जरूर आएंगे।
मध्य प्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में देवीजी धाम स्थित यात्री निवास-2 पर इस बैठक में मुख्य संरक्षक संजय कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एन. शिवासुब्रह्मण्यन ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दोनों राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षों रामगोपाल डिक्सेना और दयाराम राय मंचासीन रहे। संचालन राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार जायसवाल ने किया। बैठक में देशभर से आजीवन सदस्यों और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना और अतिथियों के स्वागत की औपचारिकता के बाद प्रबंधकारिणी बैठक शुरू हुई। राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार जायसवाल ने हरिद्वार महाधिवेशन से लेकर अब तक संगठन के हुए कार्य का विवरण एवं प्रगति का प्रतिवेदन दिया गया। खास बात यह थी कि संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तेजराज मेवाड़ा नहीं आ सके जिसके चलते आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत नहीं हुआ। ऐसे में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महोदय को पत्र लिखकर सभी आजीवन सदस्यों को इस कार्यकाल का विवरण देने एवं संगठन का ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा प्रबंध कारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लिहाजा नए निर्वाचन के लिए जल्द महाधिवेशन बुलाया जाए। इस दौरान कलचुरी सेवा संस्थान राँची झारखंड की ओर से प्राप्त मेजबानी प्रस्ताव-पत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर निर्णय लेते हुए कमेटी ने अपना संयुक्त महाधिवेशन कराने का प्रस्ताव पारित किया।
दूसरे सत्र में कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रबंधकारिणी में पारित प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। साथ ही कोरोना काल में गई ज़ूम के माध्यम से संगठन की 6 वर्चुअल मीटिंग की कार्यवाही को भी बैठक में पास किया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संयोजक, महिला समिति, युवा समिति ने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि संयुक्त महाधिवेशन जहां भी कराया जाए, वहां अधिक से अधिक आजीवन सदस्य पहुंचें और संगठन में निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया अपनाई कर संगठन को सशक्त व मजबूत बनाया जाए। अंत में मेजबान कलचुरी यूथ क्लब मैहर की तरफ से राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष दिवाकर जायसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों एवं आजीवन सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर चौकसे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनलाल पुर्विया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव मुन्नालाल जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव फाल्गुन शंकर उके, राष्ट्रीय सचिव विनोद जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव कैलाशनाथ जायसवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गजेंद्र राय, महिला समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जायसवाल आयोजन समिति के संरक्षक अयोध्या जायसवाल इत्यादि पदाधिकारी मंचासीन हुए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश जायसवाल (पप्पू), घनश्याम मेश्राम, भरतलाल जायसवाल, विनोद सहारे, ओमप्रकाश डिंकसेना, श्रीमती ललिता डिक्सेना, कौंतेय जायसवाल, कामता जायसवाल, श्रीमती सुनैना शिवहरे, श्रीमती मंजू जायसवाल, श्रीमती गीता जायसवाल, श्रीमती शिवकली डिकसेना, भरत जयसवाल, संत कुमार राय, संदीप राय, कन्हैया राय, मोंटू राय, विकास राय, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, हीरालाल राय, हेमराज राय, अवधेश राय, राकेश राय, विनोद जायसवाल, घनश्याम राय, सुभाष राय, रामसखा जायसवाल, नीरज राय, पुरुषोत्तम राय, गोरेलाल जायसवाल, रामकरण जायसवाल, विकास राय, सतीश राय, कवि राय, सावन जायसवाल,विनोद राय, संजय राय, शिव प्रकाश जायसवाल, उमेश राय, राजकुमार जायसवाल, विनय जायसवाल, प्रदीप जयसवाल, रामकिशोर राय, रामसेवक जायसवाल, कमलभान जयसवाल, प्रशांत जायसवाल, जी.पी.राय, गौरव जायसवाल, शिव शंकर जायसवाल, सनी जायसवाल, बी.एम. राय, सुशील जायसवाल, एम.पी. जायसवाल, एडवोकेट अमृतलाल जायसवाल, जे.पी शिवहरे, नरेंद्र राय, आलोक जायसवाल, एडवोकेट राजेंद्र जायसवाल, रामकेश राय,गजेंद्र महाजन, हीरामन जायसवाल, डॉ. संजय राय, सुशील राय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य सदस्य बैठक में उपस्थित हुए।
Leave feedback about this