August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

होली का वरदान है गले मिलना; दाऊजी मंदिर में होली मिलन समारोह 8 मार्च को शाम 4.50 बजे से

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आज होली है, राग औऱ रंग के इस पर्व पर हरओर उत्साह और उमंग के नजारे हैं। दो दिन (छोटी होली और बड़ी होली) और तीन चरणों (होलिका दहन, रंग और होली मिलन) का यह त्योहार आगरा में शिवहरे समाज के लिए बेहद खास है। होली मिलन के रूप में साल में एक ही आयोजन है जहां संपूर्ण समाज को एक जगह एकत्र होने और एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। तो आज बुधवार को दोपहर तक खुलकर होली खेलिये, और शाम को अपने बुजुर्गों की धरोहर दाऊजी मंदिर में दिल खोलकर एक-दूसरे से होली मिलिये…। 

होली पर गले मिलने की परंपरा के कई फायदे हैं जिनकी पुष्टी विज्ञान भी करता है। मसलन गले मिलने से दिमांग को शांति मिलती है, शरीर में पॉजीटिव इनर्जी का संचार होता है, आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास में वृद्धि के साथ व्यक्ति भयमुक्त होता है। इनके अलावा गले मिलने से मूड सही होता है, ह्रदय को मजबूती मिलती है, शरीर की मसल्स रिलेक्स होती हैं, ब्लड प्रेशर कम होता है, ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है, और नर्वस सिस्टम दुरुस्त होता है। विज्ञान में सिद्ध हो चुका है कि आप जितने अधिक लोगों से गले मिलेंगे, उतना ही अधिक शांति और दृढता प्राप्त होगी। आज की आपाधापी और तनाव भरी जिदंगी में यदि आप इस पूरे साल की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहता है तो होली हमें अवसर दे रही है कि हम दाऊजी मंदिर पहुंचे और होली मिलन समारोह में एक-दूसरे से गले मिलकर स्वयं को और अपने समाज को मजबूत करें। 

 

आपको बता दें कि गत चार वर्षों से आगरा के शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों मंदिर श्री दाऊजी महाराज (सदरभट्टी चौराहा) और मंदिर श्री राधाकृष्ण (लोहामंडी) की ओर से संयुक्त होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है जो एक वर्ष दाऊजी मंदिर में होता है और दूसरे वर्ष राधाकृष्ण मंदिर में। इस क्रम में इस बार दाऊजी मंदिर में यह आयोजन किया जा रहा है जो बुधवार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। आगंतुकों का स्वागत माथे पर चंदन के लेप लगाकर किया जाएगा। हॉल के मंच पर समाज की प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर सुश्री कनीषा शिवहरे राधाकृष्ण और भगवान शिव से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगी। समाज के बच्चों व युवाओं से भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने को कहा गया है, वे चाहें डांस, नृत्य, स्टैंडअप कॉमेडी, गीत-कविता, संगीत या गायन, चुटकुला या अपनी कोई अन्य प्रस्तुति दे सकते हैं। समाज के वरिष्ठ लोग भी माइक पर अपने विचार रख सकते हैं। आपके आने से शानदार माहौल बनेगा, जहां आप ठंडाई की चुस्कियों औऱ गुझिया रिफ्रेशमेंट के साथ कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं, अपने दोस्तों से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं, बुजुर्गों से आशीर्वाद ले सकते हैं।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे समेत दोनों मंदिरों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी समाजबंधुओं से होली मिलन समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक