जयपुर।
जायसवाल सेवा समिति सर्ववर्गीय जयपुर (राजस्थान) का होली स्नेह मिलन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह रविवार को आगरा रोड पर प्रेमनगर स्थित जायसवाल भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ। स्वजातीय संतों स्वामी हरिहरदासजी महाराज (वृंदावन) एवं रामकथा मर्मज्ञ संत श्री अभिराम दासजी महाराज (श्री बाबूलाल शिवहरे, श्योपुर) के सानिध्य में संस्था की ओर से अपने जीवनकाल में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया और 60 विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा एकत्र किए गए।
समारोह में जायसवाल सेवा समिति सर्ववर्गीय जयपुर (राजस्थान) का गठन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा और श्री विजय शंकर जायसवाल को संरक्षक बनाया गया है। श्री गोविंद नारायण जायसवाल अध्यक्ष, श्री कमलकिशोर जायसवाल महामंत्री, श्री धर्मसिंह जायसवाल कोषाध्यक्ष, श्री वेदप्रकाश जायसवाल व श्री महेशचंद्र जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और श्री अशोक साइवाल को सलाहकार मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्री शिवचरण हाडा ने कहा कि कलार कलाल समाज के सभी वर्गों को एक साथ एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इस संस्था का गठन किया गया है जिसमें पूरे राजस्थान से स्वजातीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से आपसी मनमुटाव और मनभेद भुलाकर अन्य समाजों की तरह एक और एक ग्यारह की ताकत दिखाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इससे पूर्व भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह में 75 वर्ष की आय़ु पार कर चुके समाजसेवी रहे वृद्धजनों को सम्मान किया गया। साथ ही गत वर्ष यानी 2022 में जयपुर में हुए महाशिवपुराण के सफल आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं और भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मंच से ही विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा एकत्र किए गए। कुल 60 बायोडेटा संस्था को प्राप्त हुए। सम्मान समारोह की अंतिम कड़ी में नए संगठन के आजीवन सदस्य बनने वाले समाजबंधुओं का शॉल, माला, दुपट्टा, तस्वीर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। वृंदावन से पधारे संत स्वामी हरिहर दासजी महाराज ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महिमा का बखान किया।
जायसवाल सेवा समिति सर्ववर्गीय जयपुर (राजस्थान) के उद्देश्य
- जरूरतमंद परिवारों को बच्चों की शिक्षा के लिए यथासंभव सहायता करना, ताकि उनके बच्चे स्कूल की फीस पोशाक, पाठ्य सामग्री के अभाव में पढ़ाई छोड़ने को बाध्य न हों।
- समाज के महिला पुरुषों को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने में सहायता करना।
- निराश्रित माता-बहनों और बच्चों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
- केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से समाज के जन-जन को अवगत कराना, जरूरतमंदों तक इनका लाभ पहुंचाने में सहयोग करना।
- समिति यह भी प्रयास करेगी कि आपसी मतभेद औऱ नासमझी के कारण अलगाव के कगार पर आ पहुंचे युगलों में निष्पक्षता के साथ मध्यस्थता कर उनके विवाह और परिवार को टूटने ने से बचाने का सच्चा प्रयास करना।
समारोह में संरक्षक श्री शिवचरण हाडा, श्री उत्तमचंद चौधरी, श्री पूरन चंद झिरिवाल, जायसवाल भवन की जमीन के दानदाता सेठ श्री बंशीधर जायसवाल के पुत्र श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री ओमप्रकाश जायसवाल (ब्रह्मपुरी), श्री हनुमान जाययसवाल, डॉ रामाअवतार जायसवाल, डॉ अरविंद जायसवाल, डॉ रामबाबू जायसवाल, डॉ शशि जायसवाल, कांग्रेस नेता श्री राजपाल जायसवाल, श्री महेश जायसवाल, श्री राकेश सेठी, श्री लोकेश जायसवाल, श्री विष्णु जायसवाल, श्री नवलकिशोर सहित बड़ी संख्या मे सभी वर्गों के करीब एक हजार स्वजातीय बंधु शामिल हुए।
Leave feedback about this