ग्वालियर।
ग्वालियर में कलचुरी महिलाओं के संगठन प्रथम राय महिला मंडल ने बीते रविवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान कलाकार मंडली ने शंकर-पार्वती और राधा-कृष्ण के नृत्य के साथ ही फूलों की होली और ब्रज की लठामार होली का जीवंत मंचन किया। ऐसे होलीमय माहौल में महिलाओं ने भी उत्साह और उमंग में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर डांस किया।
ग्वालियर में घासमंडी राय कालोनी स्थित चौपाल वाले मंदिर में हुए रंगपंचमी समारोह का शुभारंभ मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन और ठाकुरजी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला जिसमें कलाकारों की मंडली ने होली की एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी। राधा-कृष्ण की होला ने तो ऐसा रंग जमाया, कि मौजूद महिलाएं और बच्चे स्वयं को रोक नहीं सके और राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ जमकर रंग खेले। पूरे मंदिर परिसर में गुलाल की आंधी चल निकली। बृज की लठामार होली, फूलों की होली के साथ शंकर-पार्वती की झांसी ने होली के अध्यात्मिक पक्ष को उजागर किया। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रथम राय महिला मंडल की संस्थापिका अंजना राय ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में प्रथम महिला मंडल की उपाध्यक्ष बबिता शिवहरे, कोषाध्यक्ष रविता राय, भारती राय, वर्षा राय, सुमन राय, शालू राय, बबीता राय, प्रियंका राय, राखी राय, साधना राय, वंदना राय, मीना राय प्रथम राय महिला मंडल की समस्त सदस्य उपस्थित रहीं। कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष अरुणा राय की उपस्थिति खास रही।
Leave feedback about this