फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में महापौर पद का चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। ओबीसी महिला आरक्षित यह सीट पहले तो भाजपा के लिए बहुत आसान मानी जा रही थी लेकिन पार्टी की उज्ज्वल गुप्ता के निर्दलीय खड़े होने से सुनिश्चित माने जा रहे वैश्य मतों के कटने की संभावना और बसपा प्रत्याशी के पति महबूब अली के निधन से उसके पक्ष में सहानुभूति की स्थिति ने मुश्किल खड़ी कर दी। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर को आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से लोकप्रिय विधायक विजय शिवहरे का सहारा मिला है। विधायक विजय शिवहरे ने शनिवार को ताबड़तोड़ बैठकें कर एक बार फिर कामिनी राठौर के पक्ष में माहौल तैयार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, विजय शिवहरे ने एक दिनी दौर में सवा लाख मतों वाले अग्रवाल वैश्य समाज और युवा मतदाताओं की बैठक कर कामिनी राठौर के पक्ष में उनके वोट सुनिश्चित करने का काम किया। वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक शिवहरे समाज के साथ भी की। शिवम रेस्टोरेंट में शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के बैनर तले हुई बैठक में विजय शिवहरे ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जिस पर शिवहरे समाजबंधुओं ने समर्थन व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने की। इस दौरान कामिनी राठौर के पति सुरेंद्र राठौर भी बैठक में मौजूद रहे और शिवहरे बंधुओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके कार्य के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक में सिरसागंज नगर पालिका के पूर्व चेरयमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सोनी शिवहरे भी मंचासीन रहे।
बैठक में योगेंद्र शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, रामू शिवहरे, अजय शिवहरे, विनोद शिवहरे, विकास शिवहरे, लालता प्रसाद शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे, अरुन शिवहरे, अवी शिवहरे, सनी शिवहरे, मनोज गुप्ता, विशाल शिवहरे, विशाल शिवहरे, ललितेश शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, यश शिवहरे, विमल शिवहरे, अर्पित गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, अनिल शिवहरे, जगत नारायन गुप्ता, अंकित गुप्ता, अरविंद शिवहरे, राघवेंद्र गुप्ता, डा. रवि गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, सौरभ गुप्ता, निशान्त गुप्ता, किट्टू गुप्ता, वैभव गुप्ता, नीतेश, देवेंद्र गुप्ता, अनिल कुममार, सुमित गुप्ता, मोहित गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपक गुप्ता, रजत शिवहरे, संजीव कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, माणिक लाल गुप्ता, राजू गुप्ता रामेंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this