इंदौर।
भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अनर्गल टिप्पणी करने वाला ढोंगी बाबा धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री ‘सच का सामना’ करने से घबरा गया और नागपुर की तरह इंदौर से भी भाग खड़ा हुआ। इंदौर में सहस्रबाहु वंशजों के भारी विरोध की तैयारी को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बारिश का बहाना बनाकर आज अपना दौरा निरस्त कर दिया। धीरेंद्र शास्त्री को यहां एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुजराती स्कूल के ऑडिटोरियम में होने वाले एक टॉक शो में भाग लेना था। मजे की बात यह है कि जिस बारिश का बहाना बनाकर धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर का दौरा रद किया, लगभग वैसे ही मौसम में वह बीते रोज सागर में कथा कह रहा था।
आपको बता दें कि इंदौर में भगवान सहस्रबाहु के वंशज कलचुरी समाज की बड़ी आबादी है और इस विवाद में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मजबूत आवाज यहां से उठी है। इंदौर में कलचुरी समाज के विभिन्न वर्गों के संगठनों समेत 20 से अधिक संगठन हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कर्ताधर्ता इंदौर से हैं और ये सभी संगठन एकजुट होकर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री को एक मई को इंदौर में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक टॉक शो में भाग लेना था जिसमें टीवी पत्रकार श्वेता सिंह उनसे संवाद करने वाली थीं। इस आयोजन को देखते हुए कलचुरी कलार समाज ने इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री के जबरदस्त विरोध की तैयारी कर रखी थी।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोध की व्यूहरचना तैयार कर ली थी। एयरपोर्ट से लेकर होटल और आयोजन स्थल पर हर जगह धीरेंद्र शास्त्री को काले झंडे दिखाए जाने थे। यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर भी टॉकशो के दौरान धीरेंद्र शास्त्री की अच्छे से खबर लेने की तैयारी कर ली गई थी। पुलिस की इंटेलीजेंस टीम ने इसकी पूरी खबर जुटा ली थी जिसके बाद भारी बवाल की आशंका को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद करना पड़ा। श्रीमती अर्चना जायसवाल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने स्वयं उनसे विरोध की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से साफ कर दिया था कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हैहयवंशियों में भारी रोष है और ऐसे में उन्हें रोक पाना उनके लिए संभव नहीं है।
वहीं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि बीते शुक्रवार को समाज की ओर से पुलिस कमिश्नर को जो प्रतिवेदन दिया गया था, उसमें भी उल्लेख कर दिया गया था कि एक मई को धीरेंद्र शास्त्री के महानगर आगमन पर समाज उनका विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस अमला सतर्क हो गया। शिव पटेल नाम के एक इंस्पेक्टर ने बीते रोज कई बार फोन पर विरोध की तैयारियों की जानकारी लेने का प्रयास किया। श्री जायसवाल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम निरस्त करने के पीछे बारिश तो महज एक बहाना है, उन्हें यकीन है कि भारी विरोध और बवाल के पुख्ता इनपुट जुटाने के बाद पुलिस इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद ही यह दौरा रद किया गया होगा। आपको बता दें कि नागपुर में सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मानव की चुनौती पर धीरेंद्र शास्त्री सामना करने बजाय कार्यक्रम छोड़कर भाग गया था।
इन संगठनों ने की थी भारी विरोध की तैयारी
1.भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन प्राकट्य सा. सेवा समिति, इंदौर (म.प्र.), 2. अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा, 3. अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा, 4. जायसवाल समाज चेरिटेबिल ट्रस्ट, इंदौर 5. चौकसे समाज सेवा मंडल, इंदौर 6. कलचुरी (कलाल) मालवीय वर्ग कल्याण समिति, इंदौर 7. हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल राय समाज, इंदौर 8. मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा, इंदौर 9. माहोरे जायसवाल समाज, इंदौर 10. राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, इंदौर 11. शिवहरे समाज, इंदौर 12. जायसवाल सोशल ग्रुप ट्रस्ट, इंदौर 13. जायसवाल सोशल ग्रुप समिति, इंदौर 14. कलचुरी कल्याण समिति, इंदौर 15. कलाल एडवोकेट फाउंडेशन (ऑल इंडिया कलाल एडवोकेट महासंघ) 16. जायसवाल धर्मशाला जेल रोड, इंदौर 17. जायसवाल गेस्ट हाउस, निहालपुरा, इंदौर 18. सहस्त्रबाहु कलचुरी जायसवाल सेवा समिति, इंदौर 19. हैहय क्षत्रिय परमार्थिक न्यास समिति 20. जायसवाल जिला महासभा, इंदौर 21. श्री सहस्त्रबाहु वेलफेयर सोसायटी, इंदौर 22. श्री सहस्त्रबाहु मंदिर समिति, इंदौर
Leave feedback about this