शाजापुर।
मध्य प्रदेश के शाजापुर में गर्मी शुरू होते ही कलचुरी यूथ फाउंडेशन ने मानव-जल सेवा और गौ-जल सेवा की दोहरी पहल की है, जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।
बीते एक पखवाड़े के अंदर कलचुरी यूथ फाउंडेशन ने शाजापुर में दो जगहों पर शीतल जल की प्याऊ चालू की हैं, तो चार जगहों पर गौ-जल सेवा भी स्थापित की है। फाउंडेशन ने जिला चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर) पर मरीजों और तीमारदारों के लिए शीतल जल की प्याऊ लगाई है जिसका उदघाटन अस्पताल के सिविल सर्जन डा. बीएस मैना ने किया। ऐसी ही एक अन्य प्याऊ स्टेशन रोड स्थित मां महाकाली मंदिर पर लगाई है जिससे राहगीर बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा कलचुरी युवाओं ने चार स्थानों मां महाकाली मंदिर स्टेशन रोड, महादेव मंदिर पुलिस लाइन, मां कालिका मंदिर आदर्श नवीन नगर एवं श्रीरामपुरम कृष्णा विहार कालोनी में गौ-जल सेवा भी शुरू की है।
कलचुरी यूथ फाउंडेशन के मनोज जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि संस्था के युवाओं ने अपने संसाधन से यह सेवा शुरू की है। शीतल जल की प्याऊ में जहां टोंटी लगे मिट्टी के घड़ों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं गौ-जल सेवा में चौड़े मुंह वाली मिट्टी की बड़ी नाद में पानी भरकर रखने की व्यवस्था की है ताकि गऊमाता आसानी से पानी पी सके। उन्होंने बताया कि इन प्याऊ में नियमित रूप से पानी भरने के कार्य की जिम्मेदारी फाउंडेशन के सदस्यों को क्रमवार तरीके से सौंपी गई है।
जलसेवा के इस पुण्य कार्य में यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष अंकित जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, जगन्नाथ सिंह जायसवाल, गुलाबचंद जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, अशोक जायसवाल, आलोक राय, शैलेश शिवहरे, अनिल जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, दिलीप जायसवाल, मिथलेश जायसवाल, आलोक राय, अरुण राय, के अलावा समाज के अध्यक्ष शरद शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद राय, पूर्व अध्यक्ष रामरतन जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय शिवहरे, सतीश जायसवाल, रामचंद्र वर्मा, विक्रम सिंह जायसवाल, दिनेश राय, कैलाश रामड़िया, विष्णु प्रसाद शिवहरे आदि सहयोग कर रहे हैं।
समाचार
समाज
शाजापुर के कलचुरी युवाओं की दोहरी पहल; इंसानों की ही नहीं, गायों की प्यास बुझाने का भी कर दिया इंतजाम
- by admin
- May 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this