भोपाल/पटना।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को तारकासुर बताया है। उन्होंने कहा कि जो लोग तारकासुर बन रहे हैं, उनका नाश हो जाएगा। इस बीच, कलचुरी समाज ने अपने आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए अपशब्द बोलने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उग्र आंदोलन चलाने का निर्णय किया है। भोपाल में इस संबंध में हुई एक बैठक में तय किया कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुहीम में समस्त क्षत्रिय समाज को जोड़ा जाएगा।
आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दिनों एक वीडियो में भगवान सहस्रबाहु के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद से कलचुरी समाज एफआईआर दर्ज कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश से विरोध की खबरें आ रही हैं। सबसे ज्यादा विरोध मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, बालाघाट, जबलपुर, दमोह, सागर, कटनी, रायसेन, मंदसौर समेत ज्यादातर जिलों से विरोध प्रदर्शन की खबर आई हैं। अफसोस यह है कि इतने प्रदर्शन और ज्ञापनों के बाद भी मध्य प्रदेश या अन्य राज्य में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकी है। और तो और, बालाघाट में तो धीरेंद्र शास्त्री को जैसे सरकारी बाबा की हैसियत दे दी गई है, वहां धीरेंद्र शास्त्री के आगामी दो दिनी कार्यक्रम के इंतजाम के लिए सरकारी अमला लगा दिया गया है।
कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री यश गुप्ता ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि इस देश की मौजूदा व्यवस्था में ओबीसी और देश के मूल निवासी को न्याय मिलना बंद हो चुका है, इसीलिए धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रहा है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में तो यह लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। ऐसे में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों के कलचुरी समाजबंधुओं को चाहिए कि वे अपने यहां पूरी ताकत से आंदोलन करें और उन्मादी बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर ही दम लें। फिलहाल अच्छी बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में कलचुरी समाज को अन्य समाजों का साथ भी मिलने लगा है। ताम्रकार तो स्वयं ही भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का वंशज है, क्षत्रिय राजपूत समाज ने भी धीरेंद्र शास्त्री के विरोध का बिगुल बजा दिया है। क्षत्रिय समाज ने बीते रोज भोपाल में प्रदर्शन भी किया।
इस बीच, बिहार की राजधानी पटना में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सियासी तलवारें खिंच गई हैं। सत्तारूढ़ राजद नेता तेजप्रताप सिंह ने चेतावनी दे दी है कि धीरेंद्र शास्त्री ने यहां नफरत फैलाने की कोशिश की तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए अपनी डीएसएस विंग को भी सक्रिय कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में खुलकर सामने आ गई है। बीते रोज भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पटना जाकर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को तारकासुर बताया। कहा कि जो लोग तारकासुर बन रहे हैं, उनका नाश हो जाएगा।
समाचार
समाज
गिरिराज सिंह के बोल-धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले तारकासुर, उनका नाश हो जाएगा; उग्र आंदोलन चलाएगा कलचुरी समाज
- by admin
- May 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this