———–परिवार की ओर से शोक संदेश—–
अत्यंत दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे बड़े भाई श्री ओमप्रकाश शिवहरे (पुत्र स्व. श्री भंवरलाल शिवहरे ) का स्वर्गवास रविवार दिनांक 18 जून 2023 को हो गया है। उनकी उठावनी आज सोमवार दिनांक 19.06.2023 को शाम 5 से 6 बजे होटल राधिका पैलेस (पुराना बस स्टैंड, टीआईटी कांप्लेक्स के सामने), मुरैना में रखी गई है।
शोकाकुलः-
चंद्रप्रकाश शिवहरे ‘प्रधान संपादक, दैनिक हिंदु्स्तान एक्सप्रेस’ (भाई)
नीरज शिवहरे, धीरज शिवहरे, श्याम शिवहरे, आकाश शिवहरे (पुत्रगण)
राकेश शिवहरे, विकास शिवहरे (भतीजे), बृजकिशोर मुखारिया (बहनोई)
अमन शिवहरे, राज, शुभ (नातीगण) एवं समस्त शिवहरे परिवार, मुरैना।
संपर्कःः9425126060, 9871260612, 7827359400









Leave feedback about this