ग्वालियर।
बीते गुरुवार ग्वालियर के सिटी सेंटर में उस वक्त गहमागहमी बढ़ गई, जब दोपहर को केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक वहां पहुंचे। लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सिंधिया सीधे वहां स्थित ‘दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ कार्यालय गए, जहां प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे से मुलाकात कर हाल में स्वर्गवासी हुए उनके बड़े भाई श्री ओमप्रकाश शिवहरे को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के बड़े भाई श्री ओमप्रकाश शिवहरे का स्वर्गवास बीती 18 जून को मुरैना में हो गया था। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया व्यस्तता के चलते अब तक शोक-संतृप्त परिवार से मिल नहीं सके थे। मजबूरी यह कि मध्य प्रदेश में राजनीति इन दिनों चुनावी मोड में है जिसके चलते श्रीमंत सिंधिया पूरे राज्य में दौरा कर रहे हैं। बीते गुरुवार को कुछ फुरसत मिलते ही श्रीमंत सिंधिया ‘दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के दफ्तर पहुंचे और श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे से मिलकर शोक-संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दौरान ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के युवा संपादक विकास शिवहरे, शिवहरे समाज ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, उद्योगपति श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, भाजपा पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे के पति श्री हरीबाबू शिवहरे के अलावा संजय त्रिपाठी, डा. केशव पांडेय, राजेंद्र मुदगल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी भी उपस्थित थे। श्री सिंधिया करीब आधे घंटे तक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के कार्यालय में रहे। चाय-नाश्ते के दौरान व्यक्तिगत बातचीत के बीच मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर बन रहे राजनीतिक माहौल पर भी हल्की-फुल्की चर्चा हुई।
समाचार
समाज
ग्वालियरः अचानक ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया; स्व. श्री ओमप्रकाश शिवहरे को पुष्पांजलि अर्पित की; शोक-संतृप्त परिवार को धीरज बंधाया
- by admin
- July 8, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this