November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

परिचय सम्मेलन के लिए मुरैना और धौलपुर में पंजीकरण फार्म उपलब्ध; हिंदुस्तान एक्सप्रेस कार्यालय में समाजबंधुओं के साथ बैठक

 

मुरैना। 
दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर जैसी दो गौरवशाली धरोहर वाले आगरा के शिवहरे समाज ने 25 वर्ष बाद स्वजातीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने का बीड़ा उठाया है। कलचुरी समाज के लोकप्रिय राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल ‘शिवहरेवाणी’ के साथ आगरा के शिवहरे समाज की दोनों प्रमुख संस्थाओं दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति और राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के सहकार से आगामी 19 नवंबर को आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में होने जा रहे इस सम्मेलन को लेकर एक बैठक बीते रोज मुरैना में हुई। 
मुरैना से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के कार्यालय में हुई बैठक में शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने स्थानीय समाजबंधुओं के साथ आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय स्वजातीय नेता एवं विधायक श्री विजय शिवहरे के मार्गदर्शन में होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म मुरैना और धौलपुर में उपलब्ध करा दिए गए हैं। मुरैना के स्वजातीय बंधु जो अपने बच्चों या रिश्तेदारों अथवा स्वजातीय मित्रों के बच्चों के लिए पंजीकरण फार्म चाहते हों तो हिंदुस्तान एक्सप्रेस के दफ्तर से प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। वहीं धौलपुर में बस स्टैंड के निकट श्री रामू जायसवाल की टायर की दुकान पर भी इन फार्मों को रखवा दिया गया है। जल्द ही धौलपुर में समाज के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे के द्वारा इन फार्मों को बाड़ी और चिलाचोंद में भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 
सोम साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों को मंच पर आकर अपना परिचय स्वयं देने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो कि आधुनिक दौर में व्यवहारिक भी है। प्राप्त पंजीकरण फार्मों को शिवहरेवाणी की स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा जिसका विमोचन परिचय सम्मेलन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में परिचय सम्मेलन को लेकर मुरैना में कई जगहों पर बैनर आदि भी लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं तक यह जानकारी पहुंच सके। 
हिंदुस्तान एक्सप्रेस के संपादक श्री नीरज शिवहरे ने आयोजन की रूपरेखा की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि परिचय सम्मेलन में मुरैना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का भरोसा दिया। आने वाले दिनों में ये फार्म मुरैना जिले के बानमोर, जौरा, सबलगढ़, कैलारस, अम्बाह जैसे कस्बों तक पहुंचा दिए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले शिवहरे परिवार भी इससे लाभान्वित हो सकें। बैठक में मौजूद शिवहरेवाणी के प्रबंधक अविरल गुप्ता, फोटो एडीटर अमित शिवहरे ने स्थानीय शिवहरेबंधुओं को बताया कि आने वाले दिनों में इस आयोजन को लेकर आगरा से प्रतिष्ठित  शिवहरे समाजबंधुओं का  एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल मुरैना का दौरा करेगा। बैठक में उपभोक्ता फोरम के सदस्य राकेश शिवहरे, केशवलाल शिवहरे, राकेश शिवहरे पेंट वाले, राजकुमार शिवहरे, नवल शिवहरे, मनोज शिवहरे, सुनील शिवहरे, आशीष शिवहरे, अशोक शिवहरे बैंक वाले आदि मौजूद रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video