November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर में 21 अगस्त से राम-हनुमत संग सहस्रार्जुन कथा यज्ञ सप्ताह ; स्वजातीय संत श्री अभिराम दासजी करेंगे संगीतमयी वर्णन

 

आगरा।
ग्वालियर में कलचुरी समाज के तत्वावधान में 21 अगस्त से ‘श्री राम कथा, श्री हनुमन्त कथा और श्री सहस्रार्जुन कथा यज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रामकथा मर्मज्ञ स्वजातीय संत श्री अभिरामदास जी महाराज प्रतिदिन भगवान श्री राम के साथ ही ‘रामेष्ट’ श्री हनुमान और हैहय वंशाधिपति भगवान सहस्रार्जुन की कथाओं का रोचक और संगीतमयी वर्णन करेंगे। 28 अगस्त को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ इस धार्मिक समागम का समापन होगा।
 ‘कलचुरी महासंघ ग्वालियर’ के  संयोजन में हो रहे इस  ‘कथा यज्ञ’ का शुभारंभ 21 अगस्त को विशाल कलशयात्रा के साथ होगा। कलशयात्रा सुबह 10 बजे चार शहर का नाका स्थित भैरों मंदिर से शुरू होगी। कलश यात्रा में कथावाचक संत श्री अभिराम दासजी महाराज एक रथ पर सवार होंगे। शोभायात्रा धार्मिक धुनों पर गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल ‘मिलन गार्डन’ पहुंचेगी जहां प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक कथा का क्रम चलेगा। कथा के बीच-बीच में आकर्षक धार्मिक झांकियों के दर्शन भी कराए जाएंगे, भजन संध्या का कार्यक्रम भी चलता रहेगा। श्री सतीश जायसवाल के साथ ही कलचुरी महासंघ ग्वालियर की संपूर्ण कार्यकारिणी ने ग्वालियर के कलचुरी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्यकारी आयोजन में पधाकर पवित्र सावन माह में कथा-श्रवण का जीवनोपकारी धर्म-लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने दानदाताओं से अपील की है कि इस कथा यज्ञ में जो भी समाजबंधु कोई सामग्री अथवा नगद दान करना चाहते हैं तो वे इसकी रसीद अवश्य ले लें और संस्था के किसी भी पदाधिकारी को बिना रसीद लिए कोई दान आदि न करें। 

कथा-विवरण 
21 अगस्तः श्री राम कथा का महात्मय, शिव सती प्रसंग, शिव पार्वती विवाह, भगवान सहस्रार्जुन का प्रथम अध्याय।
22 अगस्तः श्री राम जन्म, श्री हनुमान जन्म की पावन कथा के साथ सहस्रार्जुन कथा।
23 अगस्त हनुमान चरित्र, भगवान सहस्रार्जुन की कथा।
24 अगस्त विश्वामित्र का अयोध्या आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, जनकपुरी में प्रवेश, श्रीराम विवाह, सहस्रार्जुन की कथा।
25 अगस्त राम का वन-गमन, केवट मिलन, भरत मिलन, सहस्रार्जुन की कथा।
26 अगस्त सीता हरण, शबरी मिलन, बाली वध, हनुमानजी का लंका में प्रवेश।
27 अगस्त लंका दहन, कुंभकरण वध, रावण वध, श्रीराम राज्याभिषेक, सहस्रार्जुन कथा प्रसंग।
20 अगस्त हवन-यज्ञ एवं पूर्णाहुति प्रातः 10 बजे से, भंडारा सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक।

फिलहाल कलचुरी महासंघ ग्वालियर की पूरी टीम आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटी है। संस्था के संरक्षक शिवरंजन गुप्ता एवं अंतुराम शिवहरे, अध्यक्ष सतीश   जायसवाल, महामंत्री संजय शिवहरे,  कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, भजनलाल राय, देशराज महाजन, उपाध्यक्ष हुकुमचंद जायसवाल, योगेश शिवहरे, दीनदयाल राय, कमल जायसवाल, महेश जायसवाल, सचिव आकाश शिवहरे, महेंद्र राय, राजकुमार महाजन समेत पूरी टीम पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों मे लगी है। उनके साथ महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, महामंत्री आकांक्षा जायसवाल, कोषाध्यक्ष ममता जायसवाल,  वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रेखा राय, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा जायसवाल, उर्मिला शिवहरे, रेनू शिवहरे,  उपाध्यक्ष भावना जायसवाल, राजकुमारी शिवहरे, बबीता शिवहरे, अंजना राय, रीना राय, सचिव मीना शिवहरे, पूनम शिवहरे, आशा महाजन, सुनीता राय समेत पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video