ग्वालियर।
राय कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व हरियाली तीज धूमधाम से मनाया। हरे परिधान में सजी महिलाओं ने भगवान शिव औऱ माता पार्वती की पूजा अर्चना कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, और मेहंदी-सज्जा व केश-सज्जा जैसी स्पर्धाओं से अपनी अभिरुचियां प्रदर्शित कीं।
हरियाली तीज का यह समारोह महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सुहाना राय के आवास पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके पश्चात महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना की। हरे रंग के परिधानों में पहुंची महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने गीत-संगीत पर नृत्य किया। साथ ही केश सज्जा और मेहंदी सजाने की स्पर्धाएं आयोजित कीं जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल प्रस्तुत किए। साथ ही तीज के पारंपरिक गीतों पर एकल और सामूहिक नृत्य किए। महिला मंडल की संयुक्त सचिव सविता राय ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में महिला मंडल की अध्यक्ष छाया राय उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद रेखा थीं। दोनों अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में महामंत्री मीना राय, आशा राय, ममता राय, अनीता राय, कविता राय पूजा राय समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुईं।
Leave feedback about this