आगरा।
शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में भक्ति और आस्था का मोहक वातावरण में अर्धरात्रि को लड्डूगोपालजी का अभिषेक हुआ, जिसके बाद मावा-मेवाओं से तैयार कान्हा का विशेष केक भी काटा गया। पंजीरी-चरणामृत के प्रसाद के साथ मुरली-मोरपंखी से सुसज्जित मटकी में कान्हा के प्रिय मेवा युक्त माखन-मिस्री के विशेष भोग के ‘रिटर्न गिफ्ट’ ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया।
हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर में विराजमान सभी स्वरूपों के सुंदर श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। राधाकृष्ण भगवान पीली पोशाक में निराली छठा बिखेर रहे थे। संकटहरण महादेव का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। परिसर में बनाए गए कृत्रिम फव्वारे पर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। वहीं लोहामंडी की शिवहरे महिलाओं ने आधी रात तक भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धा-भक्ति का माहौल बनाए रखा। भाजपा विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने भी मंदिर की झांकियों के दर्शन किए और प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की। अर्धरात्रि को लड्डू-गोपालजी के अभिषेक के बाद मावा और मेवा से तैयार सुंदर केक काटा गया जिसके बाद श्रद्धालुओं को पंजीरी-चरणामृत के प्रसाद के साथ माखन-मिस्री की सुंदर मटकी भी दी गई। मुरली और मोरपंखी से सुसज्जित माखन-मिस्री की यह मटकी मंदिर अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे के अपने प्रतिष्ठान में तैयार की गई थी।
कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष श्री ऋषिरंजन शिवहरे, सचिव श्री धीरज शिवहरे, श्री संजय शिवहरे समेत मंदिर कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
धरोहर
समाचार
राधाकृष्ण मंदिर में आधीरात को कान्हा का केक कटा; माखन-मिस्री के ‘रिटर्न गिफ्ट’ से श्रद्धालु गदगद; जन्माष्टमी उत्सव
- by admin
- September 8, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this