November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर समाचार

जब देर रात नागपूरचा राजा के दर्शन करने पहुंचे नितिन गडकरी; मित्र दीपक जायसवाल के पुत्रों ने की अगवानी; सालासर के पंडितों ने कराई पूजा-अर्चना

नागपुर।
नागपुर में बीते दो दिन जबरदस्त बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया लेकिन ‘नागपूरचा राजा’ का मंडप चमत्कारिक रूप से इससे बेअसर रहा। बीते रोज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जलमग्न इलाकों का दौरा करने के बाद देररात ‘नागपूरचा राजा’ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी दीपक जायसवाल के पुत्रों और कलचुरी समाज के पदाधिकारियों ने गडकरी की अगवानी की। 
आपको बता दें कि कलचुरी एकता समवर्गी संघ नागपुर के मुख्य संरक्षक दीपक जायसवाल पिछले 28 वर्षों से हर वर्ष गणेशोत्सव पर नागपूरचा राजा की स्थापना करते आ रहे हैं और नितिन गडकरी हर बार यहां दर्शन करने आते हैं। आमतौर पर गडकरी महोत्सव के दूसरे दिन ‘नागपूरचा राजा’ के मंडप में आते हैं लेकिन इस बार संसद के विशेष अधिवेशन के चलते वह दिल्ली में थे। गडकरी के दिल्ली से लौटने के बाद लगातार दो दिन नागपुर जबरदस्त बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए, कई जगह गणेश मंडपों में पानी भर गया। लेकिन इसे नागपूरचा राजा की महिमा कहें या प्रकृति का चमत्कार, रेशमबाग चौक पर उनका मंडप आश्चर्यजनक रूप से इस तूफानी बारिश से पूरी तरह बेअसर था। इस दौरान सुबह-शाम की पूजा, आरती, हवन-यज्ञ और प्रसादी…सबकुछ नियमित रूप से चलता रहा। 
रविवार को गडकरी नागपुर के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद देर रात करीब 11 बजे नागपूरचा राजा के मंडप पहुंचे। इस बार गडकरी के स्वागत के लिए उनके अभिन्न मित्र श्री दीपक जायसवाल तो मंडप में नहीं थे लेकिन उनके दोनों पुत्रों पीयूष जायसवाल और प्रतीक जायसवाल ने कलचुरी एकता समवर्गी संघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी अगवानी की। गडकरी करीब आधे घंटे मंडप में रहे, इस दौरान पुत्रवत पीयूष और प्रतीक से घर-परिवार के हाल-चाल लिए। मंडप में बड़े इत्मीनान से ‘नागपूरचा राजा’ की पूजा अर्चना की। सालासर बालाजी से आए पंडितों ने पूरे विधि-विधान के साथ उनसे पूजा कराई। पूजा-अर्चना के बाद गडकरी ने प्रसाद प्राप्त किया। मंडप में आधे घंटे रुकने के बाद गडकरी ने सभी से विदा ली। इस दौरान वेदांतं जावड़ा, गौरी ह्यूसे, देशमुख मैडम, आराधना चौकसे, राजेंद्र चौकसे, अनिल मानापुरे भाऊपच्ची, सूरज सावजी, निशांत जायसवाल और कलचुरी एकता समवर्गी संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video