November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

बाड़ी में शिवहरे समाज के सामुदायिक भवन के लिए विधायक देंगे 10 लाख; 400 गज के भूखंड पर होगा निर्माण; मिट्ठनलाल शिवहरे की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

बाड़ी (धौलपुर)।
धौलपुरी जिले के बाड़ी नगर में अपना एक सामुदायिक भवन होने की शिवहरे समाज की साध जल्द पूरी होगी। बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने शिवहरे समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी है। वह मिट्ठनलाल शिवहरे की अध्यक्षता वाली शिवहरे समाज सेवा समिति बाड़ी की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 
आपको बता दें कि यह सामुदायिक भवन नगर में तुलसीवन रोड पर 400 वर्ग गज के उस भूखंड पर होगा, जिसे शिवहरे समाज ने हाल ही में खरीदा है। यह भूखंड खरीदने में भी वयोवृद्ध समाजसेवी भगवान स्वरूप शिवहरे के साथ मिट्ठनलाल शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। बसेड़ी रोड स्थित एक निजी मैरिज होम में बीते रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में जब मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन विधायक मलिंगा ने सामुदायिक भवन के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की तो पूरा सभास्थल तालियों से गूंज उठा। विधायक की घोषणा से उत्साहित शिवहरे समाज के कुछ भामाशाहों ने भी लगे हाथ मंच से सहयोग राशि की घोषणा कर दी। 
इससे पूर्व शिवहरे समाज सेवा समिति, बाड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मिट्ठनलाल शिवहरे के साथ उनकी कार्यकारिणी ने समाजहित में तन-मन-धन से कार्य करने का संकल्प लेते हुए पद व गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में संरक्षक भगवान स्वरूप शिवहरे एवं देंवेंद्र शिवहरे, अध्यक्ष मिट्ठनलाल,  उपाध्यक्ष मुरारी लाल, मंत्री विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामदास, योगेंद्र, हृदेश, अमन, अजय, संजीव, आकाश ललित, केशव, जितेंद्र, राजेश, छोटेलाल एवं योगेंद्र शिवहरे (चिलचौंद वाले) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 
समारोह में शिवहरे समाज जौरा (मुरैना) के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शिवहरे और कैलारस (मुरैना) के अध्यक्ष बृजेश शिवहरे का स्थानीय समाजबंधुओं ने जोरदार स्वागत-सम्मान किया । इस दौरान बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु और महिलाएं उपस्थित रहे। संचालन मनोज शिवहरे ने किया ।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video