November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दुर्गा पंडाल में बंगाली स्टाइल साड़ी में महिलाओं ने जमकर किया डांस; विधायक विजय शिवहरे ने शानदार आयोजन के लिए शिवहरे युवा कमेटी को दी बधाई

आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली में स्थापित दुर्गा पंडाल बुधवार शाम की बंगाली संस्कृति के रंग में सराबोर नजर आया। ठेठ बंगाली स्टाइल में साड़ी पहने महिलाओं ने ढोल की थापों पर जमकर नृत्य किया, और बीच-बीच में ‘उलुलु’ ध्वनि ने पूरी तरह बंगाली रंग जमा दिया। इस दौरान विधायक श्री विजय शिवहरे ने पंडाल में पहुंच कर माता की आरती की। गुरुवार की शाम को माता का दरबार गुजराती रंग में नजर आएगा, जहां महिलाएं और युवा डांडिया नृत्य करेंगी। 
विधायक श्री विजय शिवहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आगरा के शिवहरे समाज में पहली बार नवरात्र पर इस तरह का आयोजन हुआ है, जिसमें भारत की अनेकता में एकता का भाव नजर आ रहा है। शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी की यह पहल स्वागतयोग्य है, और उन्हें हर साल यह आयोजन जारी रखना चाहिए। इससे पूर्व शिवहरे युवा कमेटी के पदाधिकारियों ने विधायक श्री विजय शिवहरे के साथ युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे एवं श्री ऋषिरंजन शिवहरे का भी स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने श्री विजय शिवहरे के साथ सामूहिक फोटो सेशन कराए। बाद मे स्थानीय विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी पंडाल में पहुंचे और माता की पूजा-अर्चना की। उनके साथ पार्षद शरद चौहान भी मौजूद रहे। 
पंडाल में परिवार के साथ पहुंचे प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड) का भी स्वागत किया गया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कविता गुप्ता (नवप्रभात, महिला हेल्प लाइन आगरा) ने भी महिलाओं के साथ बंगाली नृत्य में भागीदारी की। बंगाली डांस में सरिता शिवहरे, काजल शिवहरे, राधा शिवहरे, रजनी शिवहरे, हेमा शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रजनी गुप्ता, रितु गुप्ता, अर्चना गुप्ता, उर्मिला शिवहरे, नीमा गुप्ता, पायल शिवहरे, स्वप्निल शिवहरे समेत कई महिलाओं भागीदारी की। 
दुर्गा पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का सौंदर्य और हर रोज उनका सुंदर श्रृंगार श्रद्धालुओं को खासा भा रहा है। पांच फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा को नवरात्र के अनुरूप प्रतिदिन उस देवी का रूप दिया जा रहा है। बुधवार को नवरात्र का चौथा दिन था, लिहाजा माता की प्रतिमा को कुष्मांडा का श्रृंगार किया गया। प्रतिदिन यह सुंदर श्रृंगार सुश्री दीपा शिवहरे द्वारा किया जा रहा है, और उनकी इस निपुणता को हर कोई सराहा रहा है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video