November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

शिवहरे समाज के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानित, प्रो. श्यामबाबू को शिवहरे शिक्षा रत्न

by Som Sahu July 03, 2017  घटनाक्रम 552

  • जबरदस्त बारिश के बाद भी बच्चों के जश्न में शरीक हुआ शिवहरे समाज
  • सम्मान से मिलती है बच्चों को प्रेरणाः डीम गौरव दयाल
  • शिक्षा से ही समाज की समृद्धि, विजय शिवहरे
  • परिजन बच्चों की अभिरुचि पर ध्यान देः सीमन्त साहू
  • एक परंपरा को जीवन प्रदान किया समारोह नेः भगवान स्वरूप शिवहरे
  • आयोजन के लिए शिवहरे समाज एकत परिषद बधाई की पात्रः अरविंद गुप्ता

 

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

2 जुलाई, 2017 रविवार का दिन आगरा के शिवहरे समाज के लिए ऐतिहासिक रहा। ऐतिहासिक इसलिए कि जबरदस्त बारिश के दौरान शहर की सारी सड़कें पानी से लबालब थी, हर ओर अव्यवस्था और अस्त-व्यस्तता का आलम था, लेकिन इन सबकी परवाह न करते हुए शिवहरे समाज शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की कामयाबी के जश्न में शरीक हुआ। मौका था शिवहरे समाज एकता परिषद द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का, जिसमें शिवहरे वाणी प्रकाशन इवेेंट पार्टनर रहा। खास बात यह रही कि खुद जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल जगह-जगह जलभराव और जाम का सामना करते हुए समारोह में पहुंचे और बच्चों को आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज में समृद्धि आ सकती है, और बच्चों की कामयाबी व उनके जश्न में बड़ों की उपस्थिति आश्वस्ति प्रदान करती है कि शिवहरे समाज एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रो. श्यामबाबू शिवहरे को शिवहरे शिक्षा रत्न से विभूषित किया गया। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वे पूरे समय समारोह में मौजूद नहीं रह सके और उसके लिए उन्होंने समाज से क्षमा प्रार्थना करते हुए उन्हें सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह के मुख्य अतिथि डीएम गौरव दयाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कामयाब बच्चों का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है और वे भविष्य में और मेहनत करने को प्रवृत्त होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह तेज बारिश हुई है और हो भी रही है, उसे देखते हुए मुझे कतई उम्मीद नहीं थी कि इतने लोग समारोह में उपस्थित होंगे। बच्चों के सम्मान में वरिष्ठजनों की उपस्थिति निःसंदेह किसी भी समाज के लिए शुभसंकेत हैं। मैं इसके लिए शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरे वाणी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

जिलाधिकारी गौरव दयाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण शिवहरे समाज समिति के अध्यक्ष अरविंद शिवहरे और साहित्यकार एवं शिवहरे वाणी के प्रधान संपादक सीमन्त साहू ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट की विभिन्न बोर्डों की परीक्षा में उच्च अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। सम्मान के तौर पर बच्चों को सिल्वर मैडल, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा अग्नि की उड़ान, पेन सेट और प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह में इस वर्ष नीट की परीक्षा में उच्च रैंक हासिल कर एमबीबीएस में प्रवेश सुनिश्चित करने वाले स्पर्श शिवहरे एवं वीआईटी, जेपी इंस्टीट्यूट, कोमट-के, आईपी आदि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल करने वाले यश गुप्ता को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि आयोजन के लिए शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरे वाणी की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने संपूर्ण शिवहरे समाज को जागृत समाजों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। आशा है कि आगे भी इस तरह के सकारात्मक कार्यक्रम होते रहेगें ताकि समाज में शिक्षा का दीपक जगमगाता रहा। शिक्षा आज के समाज की जरूरत है, यदि हमें आगे बढ़ना है और अन्य विकसित समाजों के साथ कंधे से कंधा मिलाना है तो शिक्षा का विस्तार जरूरी है। उन्होंने सम्मानित मेधावी बच्चों से आह्वान किया कि वे भविष्य में तरक्की करें, अपने काम से अपना नाम रोशन करें लेकिन सफलता के किसी भी मुकाम पर अपने समाज की सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ें, जो उन्हें आज सम्मानित कर रहा है। श्री विजय शिवहरे ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को यह जानना चाहिए कि हमारा इतिहास क्या है, हम किनके वंशज हैं। उन्होंने समाजबंधुओं से सहस्त्राबाहुजी की तस्वीर अपने घर में लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवहरे वाणी के संस्थापक संपादक स्व. श्री कामता प्रसाद साहूजी उदित की चित्र पर माल्यार्पण का हमने उनका स्मरण किया है, जिनका संपूर्ण जीवन शिक्षा, साहित्य और पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा। उनके द्वारा संस्थापित शिवहरे वाणी पत्रिका ने हमेशा ही समाज मे शिक्षा को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने का काम किया है।

साहित्यकार एवं शिवहरे वाणी के प्रधान संपादक सीमन्त साहू ने कहा कि बच्चों की यह पहली या दूसरी कामयाबी है, अभी उन्हें बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करने को बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में स्पर्धा प्रतिदिन कड़ी होती जा रही है, साथ ही इन परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनकी अभिरुचियों को पहचानते हुए उन्हें मनचाहे करियर को अपनाने पर जोर देना चाहिए। आज करियर केवल एकेडमिक्स में नहीं है, बल्कि संगीत, गायन, वादन या फिर खेलों में बच्चों की अभिरुचि है और प्रतिभा है, तो उसे पुष्पित-पल्लवित करने का दायित्व भी पेरेंट्स पर है। उन्होंने शिवहरे वाणी के प्रसार में योगदान के लिए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवहरे वाणी ने समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने पर विशेष जोर दिया है और उनकी उपलब्धियों को सामने लाने का काम किया है। शिवहरे वाणी का अगला पड़ाव वैवाहिक विज्ञापनों का है। उन्होंने लोगों से अपने विवाह-योग्य बच्चे-बच्चियों के रजिस्ट्रेशन शिवहरे वाणी में करा सकते हैं।

मंदिर श्री दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे ने आयोजन के लिए शिवहरे समाज एकता परिषद की युवा टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिवहरे ममाज सेवा समिति ने काफी पहले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया था। खुशी इस बात की है इतने वर्षों बाद इन बच्चों ने उस परंपरा को दुबारा जीवन प्रदान किया है।

मंदिर श्री राधाकृष्ण शिवहरे समाज समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि शिवहरे समाज एकता परिषद की बिल्कुल युवा टीम ने जिस तरह इस बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया है, वह किसी समाज के लिए अनुकरणीय है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।

अंत में शिवहरे समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन शिवहरे वाणी के कार्यकारी संपादक सोम साहू और शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे ने किया।।

 

समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान

समारोह में शिवहरे समाज एकता परिषद ने समारोह में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर और स्मृति पत्र देकर सम्मान किया। इनमे शिवहरे समाज एकता परिषद के संरक्षक श्री केके शिवहरे, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री मुकुंद शिवहरे के अलावा श्री विनोदचंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री ज्ञानचंद शिवहरे, श्री शिवकुमार गुप्ता, श्री महेशचंद्र गुप्ता, श्री विजनेश शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई शामिल रहे। इसके अलावा मुरैना से आए ताइक्वांडो के इंटरनेशनल मास्टर श्री मनोज शिवहरे का भी स्वागत किया गया।

महिला शक्ति का सम्मान

इसके अलावा परिषद ने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय शिवहरे समाज की महिला शक्ति का सम्मान भी किया। इसके तहत सपा की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती नीलम गुप्ता और शिवहरे महिला मंडल की संयोजिका श्रीमती मीना गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं

आयोजन में शिवहरे समाज एकता परिषद की पूरी टीम अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, महासचिव नीतेश शिवहरे, कुलदीप शिवहरे, उपाध्यक्ष अमित शिवहरे, गौरव गुप्ता, अनुज गुप्ता शैंकी, अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंशुल शिवहरे, सचिव डा. गौरव गुप्ता, सुगम शिवहरे, विनय शिवहरे, संगठन मंत्री सुगम शिवहरे (फीरोजाबाद), कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, रोहित शिवहरे, राहुल शिवहरे, शिवम शिवहरे, अमन शिवहरे ने संभाली। मीडिया समन्वय कुमार ललित ने किया।, ,

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video