by Som Sahu July 29, 2017 Uncategorized, घटनाक्रम 185
- दिल्ली और हैदराबाद में देंगे तकनीकी पर भाषण
- हैहय कलचुरि कलाल समाज के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष
शिवहरे वाणी नेटवर्क
बुरहानपुर।
शिक्षाविद श्री आनंद प्रकाश चौकसे को प्रतिष्ठित एप्पल कंपनी ने अपने आगामी कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया है। कार्यक्रम एक अगस्त को दिल्ली के होटल ओबराय में और तीन अगस्त को हैदराबाद में होना है। उक्त कार्यक्रमों में श्री चौकसे देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के 400 प्रधानाध्यापकों और निदेशकों के सामने तकनीकी पर भाषण देंगे। बता दें कि श्री आनंद प्रकाश चौकसे बुरहानपुर में प्रतिष्ठित माइक्रो विजन एकेडमी के संचालक हैं। शिक्षा के साथ ही वह सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं और वर्तमान में हैयय कलचुरि कलाल समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं। पिछले दिनों श्री चौकसे ने बुरहानपुर में समाज के लिए प्रस्तावित मंगल भवन के लिए जमीन दान देने की घोषणा की थी। एप्पल कंपनी द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए जाने पर हैहय कलचुरी कलाल समाज के संगठन के राजू रामदास शिवहरे, राजेंद्र रामदास चौकसे, प्रदीप घनश्यामदास चौकसे, अशोक जायसवाल, प्रवीण रामदास चौकसे, जय छगनलाल चौकसे, अरविंद मुरलीधर चौकसे, राजू शिवहरे, नीलेश जायसवाल, विशाल जायसवाल, विक्रम सुभाषचंद जायसवाल, रामप्रकाश जायसवाल, संतोष जायसवाल सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
Leave feedback about this