August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
साहित्य/सृजन

कोशांबी में सपा नेता जगदीश शिवहरे ने केशव प्रसाद मौर्या के रिश्तेदारों पर लगाया धमकाने का आरोप

by Som Sahu October 03, 2017  घटनाक्रम 396

  • भरवारी कसबे से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के दावेदार हैं जगदीश शिवहरे
  • शिवहरे ने कहा-खुद को डिप्टी सीएम का भांजा बताते हुए होर्डिंग हटाने के लिए दी धमकी

शिवहरे वाणी नेटवर्क/एजेंसी

कौशांबी।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों कोशांबी जिले में अपने रिश्तेदारों की कथित हेकड़ी और दबंगई को लेकर विवादों में हैं। ऐसा एक ताजा मामला एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने पर सामने आया है जिसमें वरिष्ठ सपा नेता जगदीश शिवहरे को कथित तौर पर धमकी दी गई है। धमकी देने वाला खुद को डा. मौर्या बताते हुए केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बता रहा है।

जगदीश शिवहरे कोशांबी डिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कसबे भरवारी के वरिष्ठ सपा नेता हैं और इस  बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऑडियों में धमकी देने वाला कथित डा. मौर्या धमकी देते हुए जगदीश शिवहरे से फोन पर कहता है कि मेरे मामा केशव प्रसाद मौर्य हैं और आपने उनके बगल में अपना होर्डिंग्स कैसे लगा दिया। फोन करने वाले ने धमकी दी कि तुम्हें देख लूंगा। ऑडियो में वह सपा नेता को विधायक संजय गुप्ता से बात करने और अपनी सारी होर्डिंग्स हटवाने की नसीहत भी दे रहा है। जिस मोबाइल से जगदीश शिवहरे को कॉल कर धमकी दी गई थी, उसका मंबर 9170020579 बताया जा रहा है।

जगदीश शिवहरे ने बाद में मीडिया को बताया है कि फोन करने वाले ने कहा कि मैं केशव प्रसाद मौर्या का भांजा बोल रहा हूं और अपनी होर्डिंग सब हटवा लीजिएगा। जगदीश शिवहरे ने कहा कि वह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए सपा की ओर से दावेदार हैं और भाजपा के लोग मुझे धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि भरवारी में जगदीश शिवहरे ने नगरवासियों को दिवाली की बधाई के होर्डिंग्स नगर में लगवाए हैं  जिनमें उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मिथलेश शिवहरे का फोटो भी नजर आ रहा है।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video