August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ब्रेकिंग न्यूजः धाकरान चौराहे पर बम फटा, दो की मौत

by Som Sahu October 08, 2017  घटनाक्रम 1200

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

धाकरान चौराहे पर दोपहर बाद बम फटने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना होटल  मोती पैलेस के निकट करीब साढ़े चार बजे की है। बम की तेज आवाज से दहशत फैल गई। नाई की मंडी में शिवहरे गली तक धमाके की आवाज सुनी गई। बाद में फटने की खबर मिली तो दहशत फैल गई। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि यह अातिशबाजी का बम था जो एक्टिवा सवार लोग ले जा रहे होंगे। मौके पर पटाखा बम के टुकड़े भी नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, एमजी रोड स्थित धाकरान चौराहे पर होटल मोती पैलेस से सुभाष पार्क जाने वाले मार्ग पर एक एक्टिवा (यूपी 80 ईडी 6915) में धमाका हुआ जिसमें दो लोग सवार थे। धमाका इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि नाई की मंडी और नार्थ ईदगाद कालोनी तक में रहने वाले लोग हक्का-बक्का रह गए। धुआं ही धुआं हो गया। एक्टिवा सवार दोनों लोगों की क्षतविक्षत लाशें टुकड़ों में इधर-उधर बिखर गईं। एक्टिवा भी बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया था।

पुलिस को शव के पास से अजय कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी का वोटर आई कार्ड मिला हैं। पुलिस ने मरने वाले एक युवक की शिनाख्त अजय कुमार के रूप में की है, दूसरे की शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम पहुंच गई है।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    साहित्य/सृजन

    करवा चौथः पतिव्रताओं के सौंदर्य से अभिभूत चांद ने