November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में शुभ संकेत

by Som Sahu October 27, 2017  घटनाक्रमफोटो गैलरी 841

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

समाजसेवा हो या राजनीति, या फिर कोई भी क्षेत्रनए दौर में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं, और होनी भी नहीं चाहिए। महिलाओं के प्रति बराबरी का नजरिया किसी भी समाज के विकासोन्मुखी होने की पहली पहचान है। और सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में शिवहरे समाज ने इस मानक पर भी स्वयं को अपडेट किया है।

समारोह में श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे और शिवहरे महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे भी मंचस्थ थीं। आगरा के शिवहरे समाज में संभवतः पहली बार इस तरह के किसी सामाजिक आयोजन में महिलाओं ने पुरुषों के साथ मंच शेयर किया है। इससे भी अच्छी बात यह है कि मंच पर श्रीमती उपासना शिवहरे (पत्नी श्री शैलेष शिवहरे) के श्वसुर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे (अध्यक्षश्री दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति) भी आसीन थे, तो श्रीमती आरती शिवहरे (पत्नी श्री रवि शिवहरे) के जेठ श्री विजय शिवहरे (भाजपा महानगर अध्यक्ष, आगरा) भी मुख्य अतिथि की हैसियत से मंचस्थ थे। इस तरह मंच इस बात का एक आदर्श उदाहरण बना कि समय के साथ वे रूढ़ियां टूट जाती हैं, जो समाज के विकास को बाधित करती हैं और समाज अपनी सांस्कृतिक मर्यादा और पहचान को बरकरार रखते हुए नई व्यवस्थाओं को ग्रहण करता है, स्वीकार करता है।

समारोह के मंच से शिवहरे समाज की तस्वीर एक ऐसे विकासोन्मुखी समाज के रूप में उभरी है, जो लैंगिक असमानता की सामंती सोच को त्यागकर महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार कर रहा है। भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर समाज के सुनहरे भविष्य का इससे शुभ संकेत कोई और हो ही नहीं सकता।

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video