January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सहस्त्रबाहु जयंती समारोहः आस्था के रंग में रंगा गोटेगांव

by Som Sahu October 30, 2017  घटनाक्रम 158

शिवहरे वाणी नेटवर्क

गोटेगांव/नरसिंहपुर

भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर देशभर में समारोहों का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले का कस्बा गोटेगांव रविवार, 29 अक्टूबर को भगवान श्री सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था में रंगा नजर आया। इस ऐतिहासिक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में देशभर से प्रतिष्ठित कलचुरी हस्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारस गार्डन में प्रातः 9 बजे से राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी के पूजन से हुए जिसके  बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें कलुचरी समाज के गौरवशाली इतिहास और साहित्य के साथ कलचुरीकालीन सिक्के, ताम्रपत्र और बहुत सा संबंधित सामान प्रदर्शित किया गया। इसी दौरान सामाजिक सरोकारों की कार्यशाला भी की गई जिसमें कलचुरी इतिहास की पुष्ट जानकारियां दीं।

दोपहर डेढ़ बजे सभी को भोज कराया गया और 2 बजे से शुरु हुए सत्र में दूरदराज से आए अतिथियों का उदबोधन एवं सम्मान हुआ। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंदौर से श्रीमती अर्चना जायसवाल (संयोजक, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ), भोपाल से विंग कमांडर विनोद राय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एलएनसिटी ग्रुप के संचालक  श्री जयनारायण चौकसे, कटनी विधायक संदीप जायसवाल, दिनेश राय, विधायक दिनेश राय मुनमुन, जबलपुर से अशोक आनंद राय, भोपाल से शंकर लाल चौकसे, मंडला से ओपी चौकसे, गाडरवाड़ा से डा. अजय जायसवाल, भोपाल से ओम मालवीय, भोपाल से सुश्री किरण चौकसे, सागर से निखिल चौकसे, नरसिंहगढ़ से डा. आरके चौकसे ने समारोह को संबोधित किया।

कलचुरी सेना के संस्थापकों में शामिल श्री विपिन राय (भोपाल), श्री जुगल किशोर राय, श्री दिलीप राय भेड़ाघाट, श्री राजेंद्र राय एसडीएम नरसिंहपुर, दिलीप राय, मनीषराय, अर्पित राय, प्रकाश राय, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे, श्रीमती स्वाति जायसवाल सचिव, मनोहर चौकसे अध्यक्ष जबलपुर, विवेक महाजन सिंहपुर, जितेंद्र राय सालीचौका, सुभाष राय गाडरवाड़ा, बीकेराय जिलाध्यक्ष मंडला, बाबूलाल राय अध्यक्ष करेली, राजकुमार मालवीय नरसिंहपुर, नरेंद्र धुवारे बालाघाट विशेष आमंत्रण पर उपस्थित रह

गोटेगांव तहसील अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के कर्ताधर्ता श्री पंकज चौकसे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते बताया।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video