January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

दुनिया में धूम मचा रही है सारणी की यह सुंदरी

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
नए दौर की महिला ने कई मिथकों को तोड़ा है। एक मिथक यह भी था कि छोटे शहरों और पारपंरिक परिवेश में पली-बढ़ी महिलाओं की सोच सीमित दायरे में सिमट कर रह जाती है। इस मिथक को तोड़ा है प्रीती चौकसे ने। मध्य प्रदेश में बेतुल जिले के छोटे से शहर सारणी की प्रीती चौकसे इन दिनों मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कर रही हैं। 2015 में मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-मिसेज इंटेलेक्चुअल की विनर प्रीती चौकसे इन दिनों अमेरिका की जेनिफर वाट्स और सुलिवन एरेना जैसी मॉडल्स के साथ कई बड़े ब्रांडों की मॉडलिंग कर रही हैं।

img-admin
सतपुड़ा बिजलीघर में इंजीनियर अरुण चौकसे की पुत्री प्रीती चौकसे मॉडलिंग के अलावा सॉफ्वेयर गुरु हैं और पेंटिग्स का शौक भी रखती हैं। वर्ष 2015 में हॉट मॉण्डे मैगजीन द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता में उन्हें 37 प्रतिभागियों में मिसेज इंटेलेक्चुअल चुना गया था। स्पर्धा के लिए 40 फीसदी अंकों के लिए फेसबुक वोटिंग कराई गई थी जिसमें प्रीती सबसे आगे रही थीं। शेष अंकों के लिए बैंकाक में जजों की वोटिंग से निर्णय लिया गया था।

img-admin
प्रीती ने शुरूआती शिक्षा सारणी स्थित केंद्रीय विद्यालय में ली जिसके बाद भोपाल स्थित एनआईआईएसटी और आरजीटीयू से शिक्षा प्राप्त की। करियर की शुरुआत आईटीसी इनफोटेक में सोल्युशन आर्किटेक्स के रूप में की। दिसंबर 2010 में अपने सहपाठी रहे अभिनव मिश्रा से विवाह के बाद जीवन में बदलाव आया।

img-admin

बेटे अव्यान के जन्म के बाद पति अभिनव मिश्रा की प्रेरणा से उन्होंने सौंदर्य स्पर्धा में भाग लिया और वहीं से मॉडलिंग का सफर भी शुरू हुआ। प्रीती इन दिनों पति और बेटे के साथ अलास्का में रह रही हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं।

img-admin
यही नहीं, प्रीति चौकसे निरंतर सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी रही हैं। उन्होंने बंगलुरू में स्लम्स में रहने वाले परिवारों की महिलाओं की स्थिति पर एक डाक्युमेंट्री की है। साथ ही एसिड अटैक पीड़ितों के लिए रैम्प पर भी उतरी हैं। प्रीति को चुनौतियों को स्वीकार करने की अदभुत ऊर्जा और सामर्थ्य है जो उन्हें पत्नी व मां की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ा है।
img-admin

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video