October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

अंत भला तो सब भला…नेहा और सुमित की हुई शादी

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर।
वर पक्ष ने वास्तव मे दहेज मांगा था या मामला कोई और था, इस पर चर्चा का कोई फायदा भी नहीं है क्योंकि एक अप्रिय प्रकरण का हैप्पी एंड हो चुका है। सुमित शिवहरे और नेहा शिवहरे अंततः एक खुशनुमा माहौल में शादी के बंधन में बंध गए हैं। नेहा ससुराल में है और बेहद खुश है। समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। 
आपको बता दें कि बीती 11 मई को घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में भिंड रोड स्थित द्वारिका गार्डन में नेहा उर्फ शिल्पी शिवहरे और भारतीय सेना में कार्यरत सुमित शिवहरे की शादी वरमाला के बाद फेरे से ऐन पहले किसी विवाद के चलते शादी टल गई थी। नेहा के पिता मुल्लूप्रसाद शिवहरे की ओर से दहेज का आरोप लगाया गया था जिस पर पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मामला काफी बिगड़ गया और शादी कैंसल हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी जब समाज के प्रतिष्ठित और दोनों पक्षों की जानकारी रखने वाले लोगों को हुई, तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास शुरू हो गए। गोरमी निवासी सुमित के पिता मुल्लू चंद्र शिवहरे और नेहा के पिता मुल्लूप्रसाद शिवहरे तथा दोनों पक्षों के अन्य लोगों को बैठाकर वार्ताओं के कई दौर चले। अंततः सारी गलत फहमियां दूर हुईं, और बच्चों की शादी करने पर सहमति बन गई। नेहा और सुमित को भी कोई ऐतराज नहीं था। लिहाजा बीती 19 मई को दोनों पक्षों औऱ समाजसेवियों की मौजूदगी में नेहा और सुमित की शादी करा दी गई। नेहा अब ससुराल में है और खुश है। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video