August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

इस तरह पीयूष शिवहरे बना मुरैना का टॉपर, खूब पढ़ाई की और थके तो सुन लिया एक भजन

शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना। 
मुरैना के पीयूष शिवहरे ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीयूष ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे मुरैना में टॉप किया है। मुरैना के प्रतिष्ठित नीलवर्ड स्कूल के छात्र पीयूष शिवहरे के लिए वैसे टॉप करना कोई नई बात नहीं है। कक्षा छह से लेकर अब तक उसने हर साल अपनी क्लास में टॉप ही मारा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पीयूष की सफलता स्थानीय अखबारों की सुर्खियां बनीं तो बधाइयों का सिलसिला चल निकला जो अभी तक जारी है। 
मुरैना के महावीर नगर निवासी रविंद्र कुमार शिवहरे एक वाइन शॉप देखते हैं, मां रुचि शिवहरे गृहणी हैं। बेटे पीयूष की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। दादाजी केदारनाथजी शिवहरे को भी अपने पौत्र की सफलता पर नाज है। पीयूष शिवहरे को दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मैथ्स में 97, साइंस में 99, हिंदी में 98, अंग्रेजी 94 और एसएसटी 100 अंक मिले हैं। खास बात यह है कि पीयूष कम उम्र में ही कामयाबी के फार्मूले को जानता है। पढ़ने के साथ-साथ रिलेक्स होने के महत्व और उसके तौर-तरीके भी उसे मालूम है। उसने बताया कि वह प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करता है और बीच-बीच में भजन सुनकर माइंड को रिलेक्स करता है। मुरलीधर महाराज के भजन उसके फेवरेट हैं। पीयूष बताता है कि एक तो उसका रुझान अध्यात्मिक है, दूसरे भजनों के मधुर संगीत और पॉजीटिव पोइट्री मन मस्तिष्क को रिलेक्स करती है। 
पीयूष का लक्ष्य आईआईटी एंट्रेस टेस्ट को क्रेक करना है। पीयूष अपने मामा दिलीप कुमार शिवहरे को मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत मानता है। दिलीप कुमार शिवहरे यूपी के कासगंज में सरकारी अध्यापक हैं। पीयूष के मुताबिक, मामा ने ही उसे समय-समय पर गाइड किया और सफलता के लिए प्रेरित किया। अब मामा उसे कोटा भेजना चाहते हैं। पीयूष वहां कोचिंग क्लास लेगा और वहीं रहकर 11वीं व 12वीं की पढ़ाई करेगा। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    कलचुरी महिलाओं ने नए साल पर लिया संस्कार, शिक्षा

    समाचार

    बस एक कॉल… 15 मिनट में रिसीवर के पास

    समाचार

    जयपुर में भी होगी सीधी बात सच के साथ…हिंदुस्तान

    समाचार

    जयपुर में भी होगी सीधी बात सच के साथ…हिंदुस्तान

    समाचार

    सर्दी से सहमे नवजातों को ममता की गरमाहट… शिवहरे

    समाचार

    वन मैन शो है आयुष शिवहरे का पहला म्यूजिक