August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे युवाओं ने कैदियों को दिए कंबल..कराया चाय-नाश्ता

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
जेल में बंद कैदी भी हमारे समाज का ही हिस्सा हैं। हर कैदी आदतन अपराधी भी नहीं होता। कई बार जाने-अनजाने में भी अपराध हो जाते हैं। लेकिन, कैदी एक ऐसा तमगा है जिससे समाज स्वतः दूरी बना लेता है और यह दूरी व अलगाव कैदी के स्वभाग के उग्रता को और बढ़ाता है। समाज की शांति व बेहतरी के लिए जरूरी है कि जेलो में निरुद्ध कैदियों के उग्र व्यवहार को संयमित और संतुलित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। और, अगर इस दिशा में पहला कदम समाज की ओर से उठाया जाए तो कहने ही क्या। ऐसी ही सकारात्मक पहल करते हुए शिवहरे युवाओं की संस्था श्रीराधे सेवा समिति ने आज आगरा के केंद्रीय कारागार में निरुद्ध कैदियो के साथ चाय-नाश्ता किया। साथ ही बुजुर्ग कैदियों को कंबल भीं भेंट किए।
श्रीराधे सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रविवार सुबह दस बजे केंद्रीय कारागार पहुंचे और वहां जेलर एसपी मिश्रा और डिप्टी जेलर मनोज कुमार से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जेल परिसर में ही व्यवस्था कर रखी थीं।  जेल परिसर में समिति के सदस्यों ने कैदियों को जलेबी-कचौड़ी का स्वादिष्ट नाश्ता कराया। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के 125 बुजुर्ग कैदियों को कंबल वितरित किए। बता दें कि आगरा जिला जेल की क्षमता 1110 कैदियों की हैं लेकिन इसमें करीब दो हजार कैदी हर समय रखे जाते हैं। क्षमता से इतने अधिक कैदियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं कर पाना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है। यहां तक कि सर्दी, गर्मी के मौसम बुजुर्ग कैदियों के लिए जानलेवा बन जाते हैं। जेलों के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। लेकिन इस बार तेज सर्दी में श्रीराधे सेवा समिति की ओर से कंबल के रूप में बुजुर्ग कैदियों को बड़ी राहत मिली। श्रीराधे सेवा समिति के सेवाभाव और बंधुत्व ने निश्चित रूप से कैदियों को प्रेरित किया होगा कि वे बाहर निकलने पर द्वेष और बदले की भावना नहीं रखेंगे बल्कि प्रेम और भाईचारे की भावना से समाज में व्यवहार करेंगे, समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष सुनील शिवहरे, अध्यक्ष धीरज शिवहरे, उपाध्यक्ष अजय शिवहरे, सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे एवं नीरज शिवहरे के साथ ही डा. अजय गुप्ता, मनोज शिवहरे, किशन शिवहरे, अमित गुप्ता, गोपाल शिवहरे, सनी गुप्ता, संदीप गुप्ता, दीपा शिवहरे, सीमा गुप्ता, रुचि गुप्ता, मनीषा शिवहरे, अमन शिवहरे, शिवम शिवहरे एवं सरजू गुप्ता उपस्थित रहे। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती