शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
युवा नेता अनुज शिवहरे शैंकी को अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। उन्हें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने उन्हें उत्तर प्रदेश की युवा इकाई का सचिव बनाया है। बता दें कि अनुज शिवहरे शैंकी कांग्रेस के जुझारू युवा नेता है और वर्तमान में राष्ट्रीय युवक कांग्रेस में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव हैं।
अनुज शिवहरे ने अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि वह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में वैश्य महासंगठन को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे और सगठन नेतृत्व की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। वहीं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठऩ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता का भी आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सचिव के अपनी जिम्मेदारी का पूरी कर्मठता से निर्वहन करेंगे और व्यापारियों के अहम मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाएंगे।
बता दें कि अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन बीते वर्ष अप्रैल माह में अलीगढ़ से शुरू हुआ था और संस्थापक अध्यक्ष अंकुर मित्तल के नेतृत्व में एक साल के अंदर प्रदेश स्तर तक इसका विस्तार कर लिया है। अब मध्य प्रदेश में संगठन का विस्तार करने की योजना है।
Leave feedback about this