शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना/जयपुर।
अखबार निकालना ही अपने आपमें एक विशिष्ट प्रकार का जोखिम है, और फिर.. निरंतर और लंबे समय तक प्रसार का बढ़ते जाना इसकी चुनौती है। मुरैना की धरती से 28 अप्रैल, 2003 को हिंदुस्तान एक्सप्रेस समाचार पत्र का पहली बार प्रकाशन शुरू हुआ था, आज यह समाचार पत्र 5 राज्यों में दस जगहों से प्रकाशित हो रहा है। बीते रोज राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना कारपोरेट कार्यालय स्थापित करने के साथ ही हिंदुस्तान एक्सप्रेस ने अपना दसवां पढ़ाव भी पुख्ता कर लिया। बीते रोज शुक्रवार को जयपुर के वैशालीनगर में हुए उदघाटन समारोह में शिरकत करने वाली हस्तियों ने हिंदुस्तान एक्सप्रेस के संस्थापक एवं समूह संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
दरअसल यह एक उपलब्धि इसलिए है कि, अखबार को चलाना और बढ़ाना हंसी-खेल नहीं है। महज चार घंटे बिकने वाला अखबार सुबह दस बजे के बाद ताजा नहीं रहता, रद्दी में तब्दील हो जाता है। इसकी लागत इसके विक्रय मूल्य से बहुत अधिक होती है। एक तरह से विज्ञापन इसकी रीढ़ होता है, तो वैचारिक एवं तथ्यात्मक निष्पक्षता और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता इसका शरीर या यूं कहें कि छवि होती है। अखबार अक्सर इस संतुलन को साध नहीं पाते, नतीजतन यह वे पाठकों का भरोसा खो बैठते हैं। गुजिश्ता सालों में अखबार के ग्लैमर से प्रभावित होकर कई बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों ने समाचार पत्र निकाले, लेकिन कुछ या काफी समय बाद बंद भी करने पड़ गए। चंद्रप्रकाश शिवहरे इस बारीक गणित को समझते हैं, और यही उनकी सफलता का आघार भी है।
कलचुरी समाज के कई संगठनों से जुड़े समाजसेवी एवं पत्रकार चंद्रशेखर शिवहरे ने 10 तारीख के जयपुर एडीशन के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित अपने अग्र-लेख में इन परिस्थितियों का संकेत करते हुए दावा किया कि हमने कभी भी समाचार पर विज्ञापनों को हावी नहीं होने दिया, बल्कि अपने जनपक्षीय दृष्टिकोण के चलते ही हमारा अखबार आज जनता की आवाज बन चुका है। ऐसा मीडिया देश, समाज और स्वयं हमारे लिए भी एक वरदान की तरह है। शिवहरे ने कहा, हिंदुस्तान एक्सप्रेस ने अपनी टैग लाइन है 'सीधी बात सच के साथ' की सार्थकता सिद्ध की है। उदघाटन समारोह में अखबार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जयपुर संस्कार आठ पेज के रंगीन दैनिक अखबार होगा, जो हर वर्ग के पाठकों को आकर्षित करेगा। उन्हें देश, समाज और जनता से जुड़े मुद्दों और घटनाक्रम पर बेहतर व प्रासंगिक सामग्री उपलब्ध कराएगा।
इससे पूर्व जयपुर के मेयर विष्णु लाटा ने फीता काटकर जयपुर कारपोरेट ऑफिस का उदघाटन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनी हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. विमल सोनी, राजस्थान कांग्रेस के सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनोद जाखड़ की उपस्थिति प्रमुख रही। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एलसी भारतीय ने की।
बता दें कि हिंदुस्तान एक्सप्रेस मुरैना से शुरू होने के बाद ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन (मध्य प्रदेश), धौलपुर (राजस्थान) एनसीआर सहित फरीदाबाद, गोंदिया (महाराष्ट्र), रायपुर (छत्तीसगढ़) और जयपुर संस्करण प्रकाशित हो रहा हैं।
समाचार
जयपुर में भी होगी सीधी बात सच के साथ…हिंदुस्तान एक्सप्रेस का दसवां संस्करण जयपुर में शुरू
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this