November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

धन के अभाव में किसी बच्चे की शिक्षा रुकने नहीं देगा कलचुरी समाज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
नई दिल्ली। 
आल इंडिया कलवार कलाल कलार एसोसिएशन यानी आइका के बीते रविवार को दिल्ली में हुए समारोह के मंच से घोषणा की गई है कि अब धन के अभाव में किसी बच्चे की शिक्षा नहीं रुकने दी जाएगी। हालांकि इस घोषणा के पीछे क्या रूपरेखा तय की गई है, फंडिंग और सहयोग की इस व्यवस्था से जरूरतमंद बच्चे किस तरह जुड़ेंगे, यह स्पष्ट नहीं किया गया। राज्यसभा सांसद श्री बीके हरिप्रसाद की इस घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया है। 
मौका था पंजाबी बाग स्थित योग निकेतन में आयोजित कलचुरी समाज के कुलदेवताद्वय श्री सहस्त्रार्जुन और भगवान श्री बलभद्र के जन्मोत्सव का है। श्री बीके हरिप्रसाद, श्री जयनारायण चौकसे (एलएनसीटी), आइका के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश के कलवार, श्री सुरेश प्रसाद चौधरी और श्री दिलीप जी ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वन कर समारोह का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम के पहले सत्र में श्री बीके हरिप्रसाद ने अपने संबोधन में कलचुरी समाज के  विभिन्न पहलुओं की चर्चा की और समस्त भारत के स्वजातीय बंधुओं को एक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही अमेरिका के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री राजा नाडार के कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत कराया। जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि एक शिक्षित परिवार से समाज बनाता है और शिक्षित समाज से उन्नत राष्ट्र का निर्माण होता है। दक्षिण भारत से सांसद श्री बीके हरिप्रसाद ने करतल ध्वनि के बीच कलचुरी कलवार समाज की विभूतियों से सभागृह को अवगत कराया। 
एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन श्री जय नारायण चौकसे ने अपने संबोधन में पिछले 100 सालों के संगठन के बनते बिगड़ते स्वरूप पर प्रकाश डाला। राकेश मसाले ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश प्रसाद चौधरी ने किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई और दिल्ली में कलवार भवन  बनाने के लिए पांच लाख रुपये का दान देने की घोषणा की। आइका प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवि जायसवाल ने आइका भवन के लिए 251000 रुपये, दिल्ली प्रदेश आइका कोषाध्यक्ष श्री संजय भगत ने 100000 रुपये, दिल्ली प्रदेश आइका अध्यक्ष श्री गुप्ता ने 51000 रुपये देने की घोषणा की। GST विभाग के सुपरिटेंडेंट श्री मुकेश प्रसाद, प्रसिद्ध चिकित्सक श्री पंकज जायसवाल, प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजीव चौधरी और श्री दिलीप जी ने सभा को आश्वस्त किया कि भवन बनाने में समाज बंधु एकसाथ चलेंगे और पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इसस पूर्व हिंदी अकादमी दिल्ली से आए कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभा की शोभा में चार चांद लगा दिया। कलवार समाज के मूर्धन्य विद्वान आचार्य श्री देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में ब्रह्चारियों के समूह ने स्वास्ति पाठ किया और आचार्य धुम सिंह शास्त्री ने भगवान बलभद्र के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को सुनाकर उपस्थित समूह को खुद के इतिहास पर गर्व करने की बात कही। गाजीपुर सब्जी मंडी के चैयरमेन श्री सत्यदेव गुप्ता ने राजनीतिक विचारधारा से परे अपने संमाज के प्रत्याशी को तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति ने जमकर वाहवाही बटोरी और समाज के लिए इसे स्वस्थ संकेत माना गया।
आइका के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कलवार ने बताया कि आइका के प्रयास से दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में कलवार शब्द शामिल हो चुका है और उन्होंने समाज को यह भी आश्वस्त किया के जिस आर्थिक पारदर्शिता से आइका आगे बढ़ती रही है उसे  अक्षुण्ण बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के एक-एक पैसे का हिसाब समाज के समक्ष खुली किताब के रूप में मौजूद रहेगा। भारत सरकार के सबरीमाला प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री दिलीप गुप्ता ने शादी समारोह जैसे कार्यक्रम में फिजूलखर्ची रोकने पर प्रकाश डाला। दिल्ली के पूर्व उपमेयर श्री विजय भगत ने संगठन की जमकर प्रसंशा की और हर परिस्थिति में समाजजनों के साथ एकजुट रहने का भरोसा दिलाया। 
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में वैवाहिक परिचय सम्मेलन के तहत बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। कई अभिभावकों ने इस अवसर का लाभ उठाकर अपने मनपसंद रिश्तों की बात आगे बढ़ाई। आइका के प्रदेश महासचिव श्री गौतम भगत के कुशल मंच संचालन से भरपूर ऊर्जा बनी रही। मध्यप्रदेश आइका अध्यक्ष श्री प्रमोद आर्य और प्रदेश महासचिव श्री मनीष राय ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
झांसी इकाई से अध्यक्ष श्री ह्रदेश राय के नेतृत्व में श्री सालिगराम राय, भारत भूषण राय, रज्जन बाबू राय, बबलू राय फर्नीचर वाले और सुनील राय (ललितपुर) ने आइका राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video