शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा की लाइफलाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर सुभाष पार्क के सामने बैंक कालोनी से लेकर नार्थ ईदगाह कालोनी में पुलिया तक जाने वाला मार्ग अब लाला मोतीलाल शिवहरे मार्ग कहलाया जाएगा। नगर निगम कार्यकारिणी ने इस प्रस्ताव का बीते रोज स्वीकृति दे दी। बता दें कि स्व. लाला मोतीलाल शिवहरे भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के पिता हैं। विजय शिवहरे का निवास इसी नार्थ ईदगाह कालोनी में है। शिवहरे समाज के लोगों ने आगरा नगर निगम के इस निर्णय का स्वागत करते हुए सदरभट्टी चौराहा का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर किए जाने की मांग की है।
वार्ड 76 के अंतर्गत आने वाली नार्थ ईदगाह कालोनी के इस मार्ग के नए नामकरण का प्रस्ताव स्थानीय पार्षद अनीता खरे ने प्रस्तुत किया था जिसे कार्यकारिणी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। बता दें कि आगरा नगर निगम की सीमा में यह दूसरा मार्ग है जिसका नामकरण शिवहरे समाज की किसी शख्सियत के नाम पर किया गया है। वर्तमान में सदर क्षेत्र में बड़ा डाकघर चौराहे से लेकर सदर बाजार तक जाने वाले मार्ग को गोपीचंद शिवहरे मार्ग के नाम से जाना जाता है जिसका नामकरण अस्सी के दशक में किया गया था।
आइय़े जानते हैं स्व. लाला मोतीलाल शिवहरे की शख्सियत के बारे में। लाला मोतीलाल शिवहरे मूल रूप से ग्वालियर रोड स्थित तेहरा के रहने वाले थे। वह पांच वर्ष के अबोध बालक ही थे, जब उनके पिता श्री गुलजारी लाल शिवहरे का निधन हो गया। कुछ वर्षों बाद ही उनकी माताजी भी नहीं रहीं। ऐसे में लाला मोतीलालजी का लालन-पालन उनके बड़े भाई स्व. श्री सोहनलाल शिवहरे ने किया। आठ वर्ष की आयु में उनका परिवार तेहरा से नगला धाकरान शिफ्ट हो गया। कुछ समय हींग की मंडी में नौकरी करने के बाद 1949 में शू मेटेरियल की एक दुकान खोली जो जीवनभर उनकी आजीविका का आधार रही। उनका निधन 28 अक्टूबर, 2012 में हुआ।
पूरे जीवन साइकिल पर चले श्री मोतीलाल शिवहरे ने बहुत कम संसाधनों में बड़ी सादगी से अपने सात पुत्रों और एक पुत्री का लालन-पालन किया। इनमें सबसे बड़े पुत्र स्व. श्री विनोदचंद्र शिवहरे का निधन उनकी युवावस्था में ही हो गया था। उनसे छोटे पुत्र स्व. श्री चद्रप्रकाश शिवहरे ‘चंदू कप्तान’ का निधन 2011 में हो गया। चंदू कप्तान एक जाने-माने समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता रहे। एकमात्र पुत्री श्रीमती मीना शिवहरे गत वर्ष इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।
लाला मोतीलाल के पांच पुत्र श्री बिजनेश शिवहरे, श्री मुकेश शिवहरे, श्री विजय शिवहरे, श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी भाई’ और श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’ वर्तमान में नार्थ ईदगाह कालोनी में रहते हैं। जबकि स्व. चंदू कप्तान का परिवार शास्त्रीपुरम में रहता है। विजय शिवहरे ने अपने होटल का नाम भी पिता के नाम पर होटल मोती पैलेस एंड रेस्टोरेंट रखा है।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति, मंदिर श्री राधाकृष्ण कमेटी और शिवहरे समाज एकता परिषद ने लाला मोतीलाल शिवहरे के नाम पर मार्ग का नामकरण करने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही सदरभट्टी चौराहे का नामकरण समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर किए जाने की मांग करते हुए श्री विजय शिवहरे से इस मांग को आगे बढ़ाने में सहयोग का आग्रह किया है।
Leave feedback about this