November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

आगराः कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आएंगे मंत्री रविंद्र जायसवाल, पोस्टर विमोचन एवं प्रेसवार्ता; 300 से अधिक नए बायोडेटा

आगरा।
कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग से तय होकर आती है और धरती पर उन्हें मिलाने के लिए कोई न कोई तो माध्यम बन ही जाता है। आपके प्रिय न्यूज पोर्टल शिवहरेवाणी को भगवान सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर जोड़ियों को मिलाने का सत्कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शिवहरे समाज, आगरा के तत्वावधान में एक कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन 19 नवंबर को सूरसदन में होने जा रहा है, जिसमें 300 से अधिक बिल्कुल नए वैवाहिक प्रस्तावों का बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा। प्रतिभागी मंच पर स्वयं आकर खुद भी अपना परिचय दे सकते हैं, यह उनकी अपनी इच्छा पर होगा।
गुरुवार को कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन और प्रेसवार्ता का आयोजन आवास विकास स्थित बृजभोग स्वीट्स पर किया गया, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि विधायक विजय शिवहरे (विधान परिषद सदस्य, आगरा−फिरोजाबाद) ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में उ.प्र. सरकार के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। साथ ही देशभर से शिक्षा, उद्योग, धर्म और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन स्वजातिय हस्तियां भी इसमें भाग लेने आ रही हैं।
कार्यक्रम संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक सोम साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा प्राप्त हुए हैं, जिनमें से दर्जनों ऐसे उच्च शिक्षा प्राप्त प्रतिभागी हैं जो प्रभावशाली सरकारी ओहदों पर अथवा मल्टी नेशनल कंपनियों में शानदार पैकेज पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को सूरसदन में सुबह 9 बजे से प्रतिभागियों के पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। सुबह 10 बजे से परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। सभी आगंतुकों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है। अभिभावकों की सहूलियत के लिए ‘शिवहरेवाणी परिचय’ स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में आगरा में सदरभट्टी चौराहा स्थित शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज), लोहामंडी के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति आगरा के चेयरमैन केके शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), अशोक शिवहरे अस्सो, मुकुंद शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता रामभाई, रामसिया विकास गुप्ता, रवि गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, विकास शिवहरे विक्की, अंकित शिवहरे समाज कुछ अन्य शिवहरे समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video