शिवपुरी।
शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी श्री वीरेंद्र शिवहरे को कलचुरी कलार समाज ने ‘कलचुरी रत्न’ सम्मान से विभूषित किया है। मानस भवन में बीते रविवार को कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम और कलचुरी कलार समाज शिवपुरी के अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान शासकीय सेवाओं में चयनित स्वजातीय युवक-युवतियों और बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कलचुरी कलार समाज की ओर से एक चल समारोह आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु हंस बिल्डिंग के पास स्थित सहस्रबाहु अर्जुन चौक पर एकत्र हुए जहां भगवान सहस्बाहु की आरती और दीपदान किया गया। इसके बाद सभी समाजबंधु मानस भवन पहुंचे जहां मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम और समाज के अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे (मधुरम स्वीट्स) ने पूर्व पार्षद वीरेंद्र शिवहरे को कलचुरी रत्न सम्मान भेंट किया। श्री वीरेंद्र शिवहरे की पहचान कलचुरी समाज के एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता की रही है। नगर पालिका परिषद में पार्षद रहते हुए उन्होंने प्रयास कर नगर पालिका परिषद से हंस बिल्डिंग के पास स्थित चौक का नामकरण भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के रूप में मंजूर कराया, जिसके बाद वहां समाजबंधुओं के आर्थिक सहयोग से भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित कराई गई। इसके अलावा उन्होंने नगर में कलचुरी समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए अथक प्रयास किए, समाजबंधु के घर-घर जाकर उनके सहयोग राशि एकत्र की। समाजबंधुओं के सुख-दुख में साथ खड़े होने वाले श्री वीरेंद्र शिवहरे को उनके सामाजिक योगदान के लिए इस बार ‘कलचुरी रत्न’ सम्मान से नवाजा गया है। ‘कलचुरी रत्न’ श्री वीरेन्द्र शिवहरे के पिता स्वर्गीय हरविलास शिवहरे कलचुरी कलार समाज के तीन बार जिला अध्यक्ष और एक बार कार्यकारी अध्यक्ष रहे थे। वीरेन्द्र शिवहरे वर्तमान में कलचुरी कलार समाज, शिवपुरी के महामंत्री पद पर हैं, आधार कार्ड एसोसिशएन के प्रदेश भी हैं। उनके छोटे भाई बृजेश शिवहरे एक सरकारी महकमे में उप संचालक के पद पर भोपाल में कार्यरत हैं, जबकि सबसे छोटे भाई धर्मेन्द्र शिवहरे मध्य प्रदेश पुलिस में हैं और वर्तमान में रतलाम में नगर निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया, साथ ही गत एक वर्ष के अंदर शासकीय सेवाओं में चयनित युवक युवतियों का सम्मान भी किया गया। इससे पूर्व अतिथि राजू बाथम ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान दिव्यांशी शिवहरे, हिमांशी चौकसे और जिज्ञासा शिवहरे ने भगवान सहस्रबाहु की आरती का गयान किया। दिशिता शिवहरे ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इसके बाद कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका विवेक शिवहरे ने मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उपाध्यक्ष श्रीमती भावना शिवहरे एवं मीनाक्षी शिवहरे, संगठन मंत्री डा. हिमांशी चौकसे और कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका शिवहरे ने मंच पर समाज के अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे, महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती शकुन शिवहरे, इंदिरा शिवहरे और श्रीमती सुंदर शिवहरे समेत सभी मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इन औपचारिकताओं के उपरांत पूर्व पार्षद ष्री वीरेंद्र शिवहरे ने अपनी कार्यकारिणी की उपलब्धियां बताईं और भगवान सहस्रबाहु अर्जुन चौराहे का नामकरण किए जाने की अनुमति को समाजबंधुओं के समक्ष प्रस्तुत किया, तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे ने समाज की धर्मशाला के लिए खरीदी गई जमीन और उस पर निर्माण के लिए संग्रहित की जा रही धनराशि का ब्योरा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम ने कहा कि सामाजिक हित और उत्थान के कार्यों में जागरूक शिवहरे समाज की सक्रियता, तत्परता और समर्पण देख कर खुशी होती है। मुख्य अतिथि ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन से कामना की कि अगले वर्ष कलचुरी समाज शिपुरी अपने ईष्टदेव भगवान सहस्रबाहु का जयंती समारोह प्लान करे और जल्द से जल्द इसे अंजाम पर पहुंचांएं। इस दौरान शिवपुरी के शिवहरे समाजबंधु ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया। कार्यक्रम का संचालन गजेंद् शिवहरे ने किया। अंत में सभी ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने स्वादिषट अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एम.के. शिवहरे, राकेश चौकसे एवं मुरारी लाल शिवहरे, बलवीर राय कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष के के शिवहरे एवं समाज के अन्य पदाधिकारी भरत शिवहरे, चन्द्र प्रकाश शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, हरी शिवहरे, वीरू शिवहरे, सुरेश महाजन, दिनेश राय, गजेन्द्र शिवहरे, विवेक शिवहरे, हरी शिवहरे, रविकांत चौकसे, रामसिंह शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, जितेन्द्र शिवहरे, भरोसी लाल शिवहरे, जी.डी. शिवहरे, दर्शन शिवहरे, मुकेश शिवहरे, कामेश शिवहरे, भूपेन्द्र शिवहरे, सुरेन्द्र शिवहरे, महेश शिवहरे, संतोष शिवहरे, राहुल शिवहरे राममिलन शिवहरे संरक्षक गण किलोई राम शिवहरे, हरचरण लाल शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, नवट्रराम शिवहरे, गोविंद शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, रमेश शिवहरे, गणेश शिवहरे एवं हजारों समाज बंधू भाई बहन उपस्थित थे।
Leave feedback about this